नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने मंगलवार को शिवमोग्गा से 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तीनों ISIS से जुड़े हुए थे। ये राज्य में विस्फोट करने की योजना बना रहे थे। संदिग्धों की पहचान शारिक, माजी और सैयद यासीन के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े…पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान चलाकर दो नाबालिग बालिकाओं को किया बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, कि गिरफ्तार हुए तीनों संदिग्ध आईएस (ISIS) के लिए काम करते हैं। ये आतंकी संगठन के निर्देशों पर राज्य में विस्फोट करने की योजना बना रहे थे। इसके लिए उन्होंने आतंकियों से प्रशिक्षण लिया था। इससे पहले वो अपने मंसूबों में कामयाब होते पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
यह भी पढ़े…30,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले बेस्ट लैपटॉप
गृहमंत्री अरागा जनेंद्र ने बताया कि पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी के बाद छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने आतंकी संगठन ISIS से जुड़े दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पूछताछ के बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया। तीनों शिवमोगा और तीर्थहल्ली के रहने वाले हैं और उनका संबंध मंगलुरु से है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संगठन के सरगना यासीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है। यासीन पेशे से इलेक्ट्रिक इंजीनियर है।