डेस्क रिपोर्ट। क्रूज रेव पार्टी में शामिल किंग खान के बेटे आर्यन के पकड़े जाने के बाद से उनकी मुश्किलें कम होती नजर नही आ रही है। इस बीच शाहरुख को एक और बड़ा झटका लगा है। लर्निंग ऐप BYJU’S ने शाहरुख के सभी विज्ञापन पर रोक लगा दी है। एडवांस बुकिंग के बावजूद, बायजू ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नेटिज़न्स से प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद यह कार्रवाई की।
हादसा : बिजली के खुले तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत, छाया मातम
शाहरुख खान 2017 से इस फर्म के एंबेसडर हैं और कहा जा रहा है कि इसके लिए प्रति वर्ष उन्हें 3-4 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है। आर्यन का मामला सामनें आने के बाद शाहरुख के प्री-बुकिंग ऐड की रिलीजिंग भी नहीं की जा रही है। इसके अलावा शाहरुख हुंडई, एलजी, दुबई टूरिज्म, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस जियो और अन्य जैसे बड़े ब्रांडों का चेहरा है। बताया जा रहा है की BYJU’S ने कुछ हफ्ते पहले ही शाहरुख खान के साथ एक नए एड कैंपेन की प्लानिंग बनाई थी और वे आईपीएल विज्ञापनों की भी प्लानिंग बना रहे थे।