Indian Railway : 12 सिंतबर से पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी 80 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

indian railways new Guideline

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना संकटकाल (Corona Era) में थमी ट्रेने अब एक बार फिर पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ी राहत देते हुए 12 सितंबर से 80 नई विशेष ट्रेनें (Special Trains) चलाने का ऐलान किया है। यात्रियों के लिए रिजर्वेशन  की सुविधा 10 सितंबर खोली जाएंगी। खास बात है कि ये ट्रेनें अभी चल रही 230 ट्रेनों के अलावा होंगी । हालांकि लोगों की परेशानियों को देखते हुए इन नई स्पेशल ट्रेनों से पहले भारतीय रेलवे 230 IRCTC स्पेशल ट्रेनों को चलाया था और मई में IRCTC स्पेशल ट्रेनों को पहली बार शुरू किया था।

12 सितंबर से दिल्ली से गोरखपुर चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस, कोटा से देहरादून चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस, दिल्ली से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, लखनऊ-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, मैसूर-सोलापुर गोल गुंबज एक्सप्रेस समेत कई ट्रेने फिर पटरी पर दौडती नजर आएंगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)