Lok Sabha Elections 2024: देश में कुछ ही समय में लोकसभा चुनाव होना है। ऐसे में राजनितिक पार्टियों द्वारा एक दुसरे पर जमकर वार किए जा रहे है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से कई बड़े बयान दिए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 15 एयरपोर्ट्स का उद्घाटन भी किया और देशवासियों को बड़ी सौगात दी। इसके साथ ही अपने संबोधन के दौरान देश के आने वाले समय को लेकर बड़ी बातें कही।
विकास की राह पर देश:
दरअसल इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देश को 2047 तक विकसित बनाने का दृढ आश्वासन दिया और कहा कि 2024 में किए जा रहे शिलान्यासों को चुनावी चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए, क्योंकि भाजपा सरकार द्वारा किए गए 2019 के शिलान्यासों का उद्घाटन भी हो चुका है।
100 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक:
वहीं इस आयोजन के दौरान आजमगढ़ में, सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्मृति चिह्न भेंट किया और बताया कि आजमगढ़ पहले अपराध और माफियाओं का गढ़ हुआ करता था, लेकिन अब इसकी पहचान बदल गई है। योगी ने बताया की अब आजमगढ़ में माफिया राज खत्म हो गया है। अब यहां गुंडाराज नहीं रहा अब यहां सिर्फ विकास की गाडी दौड़ रही है। वहीं इससे पहले पीएम ने सुबह वाराणसी में BLW गेस्ट हाउस में तकरीबन 100 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
मोदी का विपक्ष पर जोरदार हमला:
वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर जमकर वार किया दरअसल अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “यूपी जैसे-जैसे विकास की बुलंदियों को छू रहा है। तुष्टिकरण का जहर भी खत्म हो रहा है। इससे परिवारवादी लोग अब बौखलाए हुए हैं। आए दिन मुझे गाली दे रहे हैं। ये लोग कहते हैं कि मोदी का परिवार नहीं है। ये लोग भूल जाते हैं कि देश की 140 करोड़ जनता मोदी का परिवार है।”