Loksabha Election 2024: घर बैठे स्मार्टफोन से पता करें पोलिंग बूथ से जुड़ी सारी जानकारी, ऐसे करें चेक

How to Search Polling Booth on Internet : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग कल यानी 19 अप्रैल से शुरू है। ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन से पोलिंग बूथ से जुड़ी जानकारी पता कर सकते है। इसके लिए आप निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और ऐप की मदद ले सकते है।

Saumya Srivastava
Published on -

How to Search Polling Booth on Internet: भारत में लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व लोक सभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग कल यानी 19 अप्रैल से शुरू है। इस बार के चुनाव में निर्वाचन आयोग ने मतदाओं को ध्यान में रखकर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया है। आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन से पोलिंग बूथ से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इससे मतदान के दिन आपके समय की बचत होगी।

चुनाव आयोग की तैयारी

निर्वाचन आयोग ने इस बार के चुनाव के लिए तकनीक का सहारा लिया है। आप अपने स्मार्टफोन की मदद से घर बैठे पोलिंग बूथ से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते है। अपने स्मार्टफोन की मदद से आप पोलिंग बूथ और पोलिंग ऑफिशर से जुड़ी सारी जानकारी बस एक ही क्लिक में पता कर सकते हैं। इसके लिए आप निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और ऐप का दोनों का इस्तेमाल कर सकते है। आइए जानते है कैसे।

वेबसाइट से ऐसे पता करें पोलिंग बूथ

  • सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जानें के लिए आपको लैपटॉप या स्मार्टफोन पर voterportal.eci.gov.in लिखना होगा।
  • फिर आपको अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या फिर EPIC नंबर डालकर लॉग इन करना होगा।
  • यहां पर आपको Find My Polling Station नाम का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
  • यहां पर आप अपने वोटर आईडी पर मांगे गए डिटेल को भरकर पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
  • आप चाहे तो यहां से मतदाता पर्ची को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

ऐप से ऐसे पता करें पोलिंग बूथ

  • आप चाहें तो Voter Helpline App को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Voter Helpline App एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए है।
  • इसके बाद आपको ऐप पर Find Polling Station नाम के विकल्प पर जाकर क्लिक करना होगा।
  • यहां पर आपको अपने राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी जानकारी भरनी होगी।
  • इस ऐप की मदद से आप अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

 


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News