दिल्ली शराब घोटाला केस में 8 घंटे की पूछताछ के बाद CBI ने डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार

Manish Sisodia Liquar Scam: रविवार को शराब घोटाले के मामले को लेकर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने पूरे 8 घंटे पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद पार्टी के विधायकों और समर्थकों द्वारा ने मोदी सरकार की आलोचना भी की जा रही है। हालांकि जांच के दौरान भी CBI हेडक्वाटर के सामने पार्टी के समर्थकों के खूब हंगामा किया। केन्द्रीय सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। 11 बजे से दिल्ली के लीधी रोड पर जांच एजेंसी ऑफिस में उनसे पूछताछ शुरू की। सीबीआई ऑफिस के लिए रवाना होने से पहले सिसोदिया राजघाट महात्मा गांधी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। उन्होनें ट्वीट करते हुए कहा कि यदि उन्हें देश के लिए कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो कोई फिक्र नहीं है।

सिसोदिया ने कहा

26 फरवरी को सिसोदिया को सीबीएसई हेडक्वाटर पहुँचना था। मीडिया रिपोर्ट्स ने जांच शुरू होने से पहले ही उनकी गिरफ़्तारी का दावा किया था। वहीं सिसोदिया ने रविवार की सुबह नें ट्वीट किया कि, ” आज फिर सीबीआई ऑफिस जा रहा हूँ, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद मेरे साथ है।” आगे कहा, “कुछ महीने जेल में रहना पड़े तो परवाह नहीं। हम भगत सिंह के अनुदायी हैं। देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर  चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"