नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राजस्थान के बाड़मेर में करीबन 9 बजे एक वायुसेना का विमान मिग गुरुवार को क्रैश हो गया, जिसमें दोनों पायलट मौके पर ही शहीद हो गए। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक, बायतु थाना इलाके के भीमड़ा में तेज धमाके के साथ विमान गिरा। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए। करीब आधा किलोमीटर में मिग का मलबा बिखरा हुआ है।
हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्लेन के मलबे में आग लगी हुई है और उसके पास एक बॉडी भी पड़ी हुई है, जो बुरी तरह से आग में झुलस चुकी है। प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में लगे हुए है।
बता दे, इससे पहले पिछले साल 24 दिसंबर को भी भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के जैसलमेर के पास क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो गई।
पिछले साल सीडीएस बिपिन रावत का भी हुआ था प्लेन क्रैश
पिछली साल दिसंबर में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेन्स बिपिन रावत की भी विमान हादसे में मौत हो गई थी। ये हादसा 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुनूर में हुआ था, जहां सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कुल 14 लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान वायुसेना का ‘एमआई-17वी5’ विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
पिछले 8 सालों में पांच मिग-21 सहित 7 फाइटर जेट हुए दुर्घटनाग्रस्त
ये पहली बार नहीं है, जब कोई वायुसेना का विमान क्रैश हुआ है। राजस्थान में ये पिछले 8 सालों में 5 मिग-21, 1 मिग-27, 1 मिग-30 सहित कुल 7 फाइटर जेट क्रैश हुए है, जिनमें पायलट हर बार सुरक्षित रहे।