उत्तर प्रदेश क्राइम : PubG खेलने से रोकने पर नाबालिग बेटे ने मां को मारी गोली, दो दिनों तक रहा शव के साथ

Published on -

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग बेटे ने अपनी 40 वर्षीय मां की गोली मारकर हत्या कर दी। मां की गलती बस इतनी थी कि उसने उसे PubG खेलने से मना किया था।

लेकिन हद्द तो तब हो गयी, जब नाबालिग लड़का अपने से 6 साल छोटी बहन के साथ घर में शव होते हुए भी रहा। घर से बदबू आने पर पड़ोसियो ने पुलिस को सूचना दी तब जा कर मामले का खुलासा हुआ।

जानकारी के मुताबिक, मृतका साधना अपने 16 साल के बेटे और 10 साल की बेटी के साथ लखनऊ के पीजीआई इलाके में रहती थी। साधना का पति फौज में जेसीओ हैं, जो फिलहाल पश्चिम बंगाल के जिला आसनसोल में तैनात हैं। इस बीच बेटा को मोबाइल की लत लग गई, जिसमें वह सारे दिन सोशल मीडिया चलाता था और PubG गेम खेलता था।

ये भी पढ़े … बुलंदियों पर किंग कोहली, इंस्टाग्राम पर हुए 200 मिलियन फॉलोअर्स, बस रोनाल्डो और मेसी आगे

एडीसीपी कासिम आब्दी ने बताया कि पीजीआई थाना क्षेत्र के एक मकान से बदबू आने की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तो कमरे में करीब 40 साल की एक महिला साधना सिंह का शव मिला। शव के पास ही एक पिस्टल पड़ी हुई थी। पुलिस ने मृतका के 16 साल के बेटे से पूछताछ की तो उसने बताया कि घर में बिजली का काम करने आए एक व्यक्ति ने उसकी मां की हत्या कर दी लेकिन मृतका की 10 साल की बेटी को भरोसे में लेकर पुलिस पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई।

एडीसीपी कासिम आब्दी ने आगे बताया कि आरोपी बेटा मोबाइल गेम और सोशल मीडिया का लती हो चुका था, अपने बच्चे की इस आदत से परेशान मां उसे सोशल मीडिया और मोबाइल से दूर रहने को कहती थी। रविवार को साधना ने बेटे को मोबाइल पर PubG खेलने को लेकर डांट दिया, जिससे नाराज होकर बेटे ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। जब रविवार को दिन में करीब 3 बजे जब साधना सो गई थी, तब पिता की लाइसेंसी पिस्टल से बेटे ने अपनी मां को गोली मार दी और अपनी 10 साल की बहन को चुप रहने के लिए डराया-धमकाया।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News