MP रेल यात्रियों के लिए काम की खबर, 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द, इनका रूट बदला, घर से निकलने से पहले चेक कर लें शेड्यूल

गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 25 फरवरी तक, गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द 26 फरवरी तक, गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 25 फरवरी तक और 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 26 फरवरी तक रद्द रहेंगी।

Indian railways

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। तकनीकी कारणों और रेलवे लाइन के कार्य के चलते पश्चिम-मध्य रेल से चलने और गुजरने वाली 20 ट्रेनों को 19 से 27 फरवरी 2024 के बीच निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा दो रेलगाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। खबर है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के घुनघुटी स्टेशन में प्री-एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य 20 फरवरी से शुरू होगा, जो 5 दिन तक चलेगा, ऐसे में इन गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

मध्य प्रदेश के रूट वाली ये ट्रेनें रद्द, रूट बदला

  • गाड़ी संख्या 18235 भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस 27 फरवरी तक रद्द । गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 25 फरवरी तक रद्द।
  • गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 22 फरवरी और 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 21 फरवरी तक रद्द ।
  • गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 25 फरवरी तक। गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द 26 फरवरी तक।
  • गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 25 फरवरी तक ,18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 26 फरवरी तक रद्द।
  • गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 21 से 23 फरवरी तक, 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 22 से 24 फरवरी तक रद्द ।
  • गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस 19 से 25 फरवरी तक तो 20 से 26 फरवरी तक 06618 चिरमिरी- कटनी एक्सप्रेस रद्द ।
  • गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 19 से 26 फरवरी तक तो 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 25 फरवरी तक रद्द ।
  • गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस 19 से 25 फरवरी तक तो 20 से 26 फरवरी तक 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस।
  • गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस को 25 फरवरी, 8214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद्द ।
  • 19 एवं 22 फरवरी को 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस व 20 एवं 23 फरवरी को 12536 रायपुर- लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द ।
  • गाड़ी संख्या 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस – 15 से 24 फरवरी, 2024 तक रद्द , गाड़ी संख्या 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस – 14 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द ।
  • गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 19 से 24 फरवरी तक परिवर्तित मार्ग वाया नैनपुर, कछपुरा, जबलपुर, कटनी होते हुए जाएगी और 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 18 से 23 फरवरी तक परिवर्तित मार्ग वाया कटनी, जबलपुर, कछपुरा, नैनपुर होते जाएगी।

फरवरी से 18 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन फिर शुरू

  • गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-बनमनखी 29 फरवरी, 14606 जम्मूतवी-यशवंतपुर 25 फरवरी, 14605 यशवंतपुर-जम्मूतवी 26 फरवरी, 14616 अमृतसर-लालकुआं 24 फरवरी, 14615 लालकुआं-अमृतसर 24 फरवरी, 14524 अंबाला-बरौनी 27 फरवरी।
  • गाड़ी 14523 बरौनी-अंबाला, 14218 चंडीगढ़-प्रयाग 29 फरवरी, 14217 प्रयाग-चंडीगढ़ 1 मार्च, 14674 अमृतसर-जयनगर 27 फरवरी, 14673 जयनगर-अमृतसर 29 फरवरी, 04652 अमृतसर-जयनगर क्लोन 28 फरवरी।
  • गाड़ी 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन 1 मार्च, 14525 अंबाला-श्रीगंगानगर 29 फरवरी, 14526 श्रीगंगानगर-अंबाला 29 फरवरी, 22456 कालका-साई नगर शिरडी 29 फरवरी ।
    गाड़ी 14617 बनमनखी-अमृतसर दो मार्च के बाद, ट्रेन नंबर 22455 साई नगर शिरडी-कालका का संचालन 2 मार्च के बाद आरंभ हो जाएगा।

बिहार-यूपी-झारखंड रूट की रद्द की गई ट्रेनों के नाम तारीख

  • 05257-58 मुजफ्फपुर-नरकटियागंज 21 से 24 फरवरी
  • 05259-60 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज 21 से 24 फरवरी
  • 05261-62 मुजफ्फरपुर-रक्सौल-मुजफ्फरपुर 21 से 24 फरवरी
  • 05287-88 रक्सौल-मुजफ्फरपुर 22 से 25 फरवरी
  • 15211 दरभंगा-अमृतसर जनसाधारण 21 से 24 फरवरी
  • 15212 अमृतसर-दरभंगा जनसाधारण 20 से 23 फरवरी
  • 15215-16 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज 21 से 25 फरवरी
  • 15557 दरभंगा-आनंद विहार एक्सप्रेस 22 फरवरी
  • 15558 आनंद विहार दरभंगा एक्सप्रेस 23 फरवरी
  • गाड़ी संख्या 18311 विशाखपट्नम-बनारस एक्सप्रेस – 14, 18 एवं 21 फरवरी, 2024 को रद्द
  • गाड़ी संख्या 18312 बनारस-विशाखपट्नम एक्सप्रेस – 15, 19 एवं 22 फरवरी, 2024 को रद्द
  • गाड़ी संख्या 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस – 15, 16, 17, 19, 20 एवं 22 फरवरी, 2024 को रद्द
  • गाड़ी संख्या 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस – 16, 17, 18, 20, 21 एवं 23 फरवरी, 2024 को रद्द
  • गाड़ी संख्या 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस – 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22 एवं 23 फरवरी, 2024 को रद्द
  • गाड़ी संख्या 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस – 15, 16, 17, 18, 20, 21, 22, 23 एवं 24 फरवरी, 2024 को रद्द

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)