नानाभाऊ पटोले का विवादित बयान, मैं मोदी को मार सकता हूं, पीट सकता हूं और उसे गाली भी दे सकता हूं”

Published on -
नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़बोले प्रदेश अध्यक्ष और विधायक नानाभाऊ पटोले (Nana patole)  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा है कि, ”मैं मोदी को मार सकता हूं, पीट सकता हूं और उसे गाली भी दे सकता हूं.” लगातार विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले नाना पटोले ने इस बार भी विवाद बढ़ता देख अपनी सफाई में कहा कि ”मैं मोदी नाम के एक स्थानीय गुंडे की बात कर रहा था। मेरे विधानसभा क्षेत्र के कई लोगों ने उनके बारे में शिकायत की थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने शरारत से बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।”
नानाभाऊ पटोले का विवादित बयान, मैं मोदी को मार सकता हूं, पीट सकता हूं और उसे गाली भी दे सकता हूं''

यहां भी देखें- Dabra news: युवक को घर बुलाकर वीडियो बनाया, फिर शुरू की ब्लैक मेलिंग, मामला पुलिस में पहुंचा तो महिला फरार

पटोले ने कहा, ”मैं एक बार फिर स्पष्ट कर दूं कि मैं पीएम मोदी की बात नहीं कर रहा था, बल्कि स्थानीय गुंडे मोदी की बात कर रहा था।”मैं बताता हूं कि मैं क्यों लड़ सकता हूं? मैं 30 साल से राजनीति में हूं। जबकि ये नेता लोग सिर्फ 5 साल की राजनीति में इतना पैसा बना लेते हैं कि उनकी एक या दो पीढ़ियों का पेट भर सकता है। उनके पास स्कूल, कॉलेज संस्थान हैं जो उनकी पीढ़ियों का उद्धार कर देते हैं। इसलिए मैं मोदी को मार सकता हूं, पीट सकता हूं और गाली दे सकता हूं।

यहां भी देखें- Dabra News : नाबालिग का अपहरण फिर हत्या, शव चंबल नदी में फेंका

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के बयान पर आपत्ति जताते हुए है ट्विटर पर लिखा है, ”पंजाब में पाकिस्तान की सीमा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी 20 मिनट तक खड़ा रखती है, लेकिन कांग्रेस के मुख्यमंत्री को इसकी भनक तक नहीं लगती। अब महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष बोले, मोदी को मार सकता हूं, कसम खा सकता हूं…” ।

यहां भी देखें- Burhanpur news: हत्याकाण्ड के खुलासे में परिजन हुए बेनकाब, 15 दिनों में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

फडणवीस ने एक और ट्ववीट में कांग्रेस को जवाब देते हुए लिखा है, ”कांग्रेस को अब राजनीतिक दल कहा जाए या फिर आतंक फैलाने वाला संगठन? किसी जमाने में स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल रही कांग्रेस इतने नीचे गिर गई है कि सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर और कह रही है।” बहरहाल मामला तुल पकड़ रहा है और बीजेपी स्वस्थ हमलावर रुख में है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News