National Film Awards 2022 : आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से किया गया सम्मानित, अजय देवगन और सूर्या बने बेस्ट अभिनेता

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) के विजेताओं को आज सम्मानित किया जा रहा है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन 30 सितंबर को सूचना एवं प्रसारण मंत्री के द्वारा आयोजित किया गया है। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।

बता दें कि अभिनेता अजय देवगन और सूर्या को बेस्ट अभिनेता के अवॉर्ड के लिए चुना गया था। इसी समारोह में बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को भी दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म के लिए सोरारई पोट्रु को तो वहीं बेस्ट अभिनेत्री का पुरस्कार अपर्णा बालामुरली को साउथ फिल्म के लिए दिया जाएगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”