नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। (Naxal Attack On Railway Track) लंबे समय सेे नक्सलियों के दंश को झेल रहा झारखंड एक बार फिर उनका शिकार हुुआ है। इस बार नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को निशाना बनाते हुए बड़ा हमला किया। झारखंड के गिरिडीह में नक्सलियों ने नई दिल्ली-हावड़ा रेल खंड (गया-धनबाद होकर) पर विस्फोट कर रेलवे ट्रैक उड़ाने की कोशिश की।
यहां भी देखें- Gwalior news: घर में सो रहे परिवार पर टूटकर गिरी छत, मां – बेटी की दर्दनाक मौत
विस्फोट सरिया थाना इलाके के चिचाकी व चौधरीबांध रेलवे स्टेशन के बीच अंजाम दिया गया। अप और डाउन दोनों ट्रैक पर विस्फोट कर नक्सलियों ने बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने की कोशिश की है।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और छानबीन कर रही है।
यहां भी देखें- Bhind news: प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत आखिर भिंड एसडीएम पर क्यों भड़के?
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के टॉप लीडर प्रशांत बोस व उनकी पत्नी शीला की रिहाई की मांग को लेकर नक्सली लगातार रह-रहकर के हमले कर रहे हैं। हाल ही में नक्सलियों ने 21 से 26 जनवरी तक प्रतिरोध दिवस मनाया और 27 जनवरी बंद की घोषणा की।
यहां भी देखें- Shivpuri news: खनियाधाना में गणतंत्र दिवस पर फहराया गया उल्टा झंडा
धनबाद मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने इस नक्सली हमले के बारे में बताया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो-गया रेलखंड (जीसी) पर धमाके की आवाज के बाद ट्रेनों के शेड्यूल में चेंज किया गया था। सुबह 6:35 बजे ट्रैक को फिट घोषित किया गया जिसके कारण पूर्व में घोषित निम्नलिखित गाड़ियों के शेड्यूल में चेंज हुआ।
गाड़ी संख्या 12941 भावनगर टर्मिनस- आसनसोल एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 25.01.2022 के मार्ग में परिवर्तन किया गया। गाड़ी संख्या 12816 आनंद विहार टर्मिनल- पूरी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01.2022 के मार्ग में परिवर्तन किया गया।
दरअसल नक्सली देश की आजादी का पर्व 15 अगस्त और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को काला दिवस के रूप में मनाते हैं। मतलब देश को संविधान को नहीं मारना चाहते हैं।