दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 17 जुलाई 2022 को स्नातक स्तरीय मेडिकल पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनडीए (NEET UG Exam) द्वारा किया गया था। इस एग्जाम में करीब 18 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा के बाद करीब 25 दिन से उम्मीदवार अपने नीत यूजी 2022 के रिजल्ट (NEET UG Result) का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।
Recipe : इस आसान तरीके से घर पर बनाए चटपटे स्वाद से भरपूर पीनट भेल, ये है रेसिपी
दरअसल, अभी तक इसका रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन अभी खबर सामने आई है कि जल्द ही इसका रिजल्ट जारी किया जा सकता है। क्योंकि 17 जुलाई 2022 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। ऐसे में अब जल्द ही इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार ख़त्म हो सकता है। क्योंकि जल्द ही नीट यूजी 2022 की आंसर की और रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी किया जाएगा।
आपत्ति दर्ज कराने के लिए मिलेंगे 48 घंटे –
जानकारी के मुताबिक, 14 अगस्त तक प्रोविजनल आंसर की जारी हो सकती है। ऐसे में आगे आंसर की में कोई आपत्ति किसी को लगती है तो वह अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। दरअसल, आपत्तियां दर्ज करवाने के बाद और चुनौती विंडो बंद होने के बाद ही फाइनल उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। उसके बाद रिजल्ट जारी होगा। आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया जाएगा।
आप नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी 2022 की आंसर की देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जा सकते हैं। यहां पर ही आंसर और रिजल्ट जारी किया जाएगा। आपको बता दे, आंसर के साथ ही इस वेबसाइट पर ओएमआर शीट और प्रश्न पत्रों की स्कैन कॉपी भी जारी की जाएगी। इस आधार पर उम्मीदवार अपने रिजल्ट का अंदाज लगा सकते हैं।