Travel Destinations : नवंबर के महीने में अधिकतर लोग घूमने जाते हैं क्योंकि इस दौरान दिवाली की भी छुट्टियां रहती है और बच्चों का भी वेकेशन चलता है साथ ही न्यूली मैरिड कपल भी हनीमून पर जाते हैं। इसकी प्लानिंग लोग पहले से ही शुरू कर देते हैं। लेकिन कुछ लोग डेस्टिनेशंस को लेकर काफी ज्यादा कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप भी नवंबर के महीने में घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और इस बार की सर्दी को खुलकर एंजॉय करना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा बजट नहीं है। वहीं आप कहीं दूर भी नहीं जाना चाहते हैं, आसपास की जगह पर ही घूमना चाहते हैं तो राजस्थान आपके लिए सबसे ज्यादा बेस्ट साबित हो सकता है।
दरअसल, राजस्थान अपनी खूबसूरती और खासियत को लेकर सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहता है। यहां लोग अधिकतर घूमने के लिए, हनीमून मनाने के लिए और डेस्टिनेशन वेडिंग करने के लिए जाते हैं। राजस्थान में आपको डेजर्ट के अलावा कई हिल स्टेशन घूमने के लिए मिल जाते हैं। जहां के नजारें भी देखने लायक होते हैं और घूमने का मजा भी दुगुना हो जाता है। आज हम आपको जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर, बीकानेर जैसी कई जगहों के बारे में बता रहे हैं जिनके हिल स्टेशन आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।
राजस्थान के ये हिल स्टेशन है बेस्ट
गुरु शिखर हिल स्टेशन
राजस्थान का गुरु शिखर हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत और मनमोहक है। इसे ‘गुरु की चोटी’ के नाम से भी जाना जाता है। यहां दूर-दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं। आप यहां हनीमून पर या फिर अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय करने जा सकते हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी में ये जगह बेहद सुकून पहुंचाएगी। यहां के नजारें देखने लायक है। आप यहां ट्रेकिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। साथ ही दत्तात्रेय मंदिर के दर्शन भी आप यहां आकर जरूर करें।
अचलगढ़ हिल स्टेशन
अरावली रेंज में स्थिति अचलगढ़ हिल राजस्थान का सबसे खूबसूरत माना जाता है। ये माउंट आबू से करीब 11 किलोमीटर दूर है। यहां के नजारें बेहद खूबसूरत है। सबसे ज्यादा लोग यहां सर्दियों में आना पसंद करते हैं। शादी के बाद हनीमून के लिए भी ये डेस्टिनेशन बेहद खूबसूरत है। आप भी यहां सर्दियों को एन्जॉय कर सकते हैं।
सज्जनगढ़
राजस्थान में नवंबर के महीने में घूमने के लिए सज्जनगढ़ हिल स्टेशन भी सबसे बढ़िया माना जाता है। ये जगह अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। आप भी माउंट आबू की जगह सज्जनगढ़ हिल स्टेशन का दीदार करने के लिए जा सकते हैं। यहां आपका मजा दुगुना होगा और आप खुलकर एन्जॉय कर सकेंगे। आपको यहां बोटिंग करने का भी मौका मिलेगा।