अभी रहना होगा 6 से 8 हफ़्ते तक सतर्क, वरना फेस्टिव सीजन के बाद कोरोना फिर बढ़ा सकता है परेशानी

दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के साथ ही फेस्टिव सीजन की भी अगले कुछ दिनों में शुरुआत होनें जा रही है। हालांकि पूरे देश में जिस तेजी से कोविड वेक्सीनेशन हुआ है, उसके बाद संभावना जताई जा रही है कि कोरोना का असर अब तीसरी लहर में कम होगा लेकिन जानकारों की माने तो अभी भी संकट टला नही है, और अगर सावधानी नही बरती गई तो एक बार फिर कोरोना कहर बरपा सकता है, इसलिए जरूरी है कि अगले 6 से 8 हफ्ते गाइडलाइन का पालन किया जाए।

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, PF सहित इन योजनाओं को लेकर आई बड़ी अपडेट

एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि फेस्टिवल के नाम पर लोग लापरवाही न बरतें। संक्रमण को फिर से और फैलने का मौका नहीं देना चाहिए। अब नहीं तो कब कहेंगे कि फेस्टिवल के नाम पर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने नहीं देंगे। यही मौका है। सबको एक साथ मिलकर कम्युनिटी स्तर पर कोविड बिहेवियर का पालन करना चाहिए। अगर, अगले 6-8 हफ्ते सख्ती से कोविड बिहेवियर का पालन करने में सफल रहे तो पूरी उम्मीद है कि बहुत जल्द इस महामारी से बाहर निकल आएंगे और अगले साल पूरे उत्साह के साथ नॉर्मल लाइफ जिएंगे और फेस्टिवल भी मनाएंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur