Officers Transfer 2023 : थोकबंद अधिकारियों के तबादले, 122 को प्रमोशन के बाद मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, देखें लिस्ट

transfers 2023

Officers Transfer, Transfer 2023 : राज्य में लगातार अधिकारियों के तबादले किया जा रहे हैं। उन्हें नवीन तैनाती दी जा रही है। इसी बीच प्रमोट हुए अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ दिया गया है। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। तत्काल प्रभाव से सभी को पदभार ग्रहण करना होगा।

हरियाणा सरकार द्वारा थोकबंद अधिकारियों के पदस्थापन आदेश में फेरबदल किया गया है। पुलिस महानिदेशक ऑफिस की ओर से जारी 122 प्रमोट इंस्पेक्टर के तबादले किए गए हैं। जिसकी तबादला सूची जारी कर दी गई है। तबादला लिस्ट में स्पष्ट किया गया है कि गृह जिला में ट्रांसफर होने पर उसे तुरंत वापसी की जाएगी। इसके साथ ही महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि जल्द से जल्द तबादले वाले स्थान पर अधिकारियों को पहुंचना होगा और इसकी जानकारी विभाग को देनी होगी।

इनके हुए तबादले

जिनके तबादले किए गए हैं, उनमें

  • जबकि धर्मवीर को सीआरपीएफ हेडक्वार्टर भेजा गया है
  • जबकि सचिन कुमार को एसीबी हेडक्वार्टर बेटा गया है
  • सत्य प्रकाश को जीआरपी हेडक्वार्टर भेजा गया है
  • जबकि वीरेंद्र सिंह को हिसार नियुक्त किया गया है
  • विपिन कुमार को जींद भेजा गया है जबकि
  • राजेश कुमार को एसटीएफ हेड क्वार्टर भेजा गया है
  • अश्वनी कुमार को एसटीएफ हेड क्वार्टर भेजा गया है
  • राजपाल को जीआरपी हेड क्वार्टर भेजा गया है
  • परमजीत को एसटीएफ हेड क्वार्टर में नियुक्ति दी गई है
  • जबकि रतनपाल को एसीबी हेड क्वार्टर भेजा गया है।
  • श्याम सिंह को जीआरपी हेडक्वार्टर भेजा गया
  • मुकेश गिरी को एसीबी हेड क्वार्टर भेजा गया है
  • करतार सिंह को एसटीएफ हेड क्वार्टर नियुक्त किया गया है जबकि
  • रमेश कुमार को जीआरपी हेड क्वार्टर भेजा गया है
  • अनुज कुमार को जीआरपी हेडक्वार्टर जबकि
  • रवींद्र कुमार को एसीबी हेड क्वार्टर नियुक्त किया गया है।

देखें लिस्ट

Officers Transfer 2023 : थोकबंद अधिकारियों के तबादले, 122 को प्रमोशन के बाद मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, देखें लिस्ट

Officers Transfer 2023 : थोकबंद अधिकारियों के तबादले, 122 को प्रमोशन के बाद मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, देखें लिस्टOfficers Transfer 2023 : थोकबंद अधिकारियों के तबादले, 122 को प्रमोशन के बाद मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, देखें लिस्ट


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News