PM Modi on Wayanad tour : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के वायनाड के दौरे पर पहुंचे, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उनका स्वागत किया, पीएम ने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और फिर जमीन पर जाकर उन जगहों को जाकर भी देखा जो तबाही की गवाही दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने भूस्खलन से प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और उन्हें सांत्वना दी। उधर कांग्रेस ने मांग की है कि प्रधानमंत्री इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करें, वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम के वायनाड दौरे को लेकर तंज भी कसा है।
पीएम मोदी प्रभावित क्षेत्रों में गए, प्रभावितों से भी की मुलाकात
पीएम मोदी वायनाड और उसके आसपास चल रहे राहत शिविरों में रह रहे और अस्पताल में भर्ती लोगों से मिले , उन्होंने अधिकारियों से पुनर्वास को लेकर जानकारी ली और पीड़ितों से कहा कि आप चिंता नहीं करो। आपको बता दें कि पीएम के दौरे की जानकारी केरल के सीएम विजयन ने इस महीने की शुरुआत में दी थी और मांग की थी कि पीएम इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करें।
राहुल गांधी ने पीएम के वायनाड दौरे की सराहना की
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी के वायनाड दौरे को लेकर उनका धन्यवाद दिया था, राहुल ने शुक्रवार रात X पर पोस्ट किया था- “व्यक्तिगत रूप से भयानक त्रासदी का जायजा लेने के लिए वायनाड जाने के लिए धन्यवाद, मोदी जी। ये एक अच्छा फैसला है मुझे विश्वास है कि एक बार जब प्रधान मंत्री प्रत्यक्ष रूप से तबाही की गंभीरता को देख लेंगे, तो वह इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे।
जयराम रमेश ने कसा तंज, कहा मणिपुर भी जाना चाहिए
वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी के वायनाड दौरे की सराहना की, उन्होंने कहा कि अच्छी बात है मोदी जी वायनाड गए हैं । हम उम्मीद करते हैं वे इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करेंगे। जयराम ने आगे कहा कि मोदी जी वायनाड गए हैं उन्हें मणिपुर भी जाना चाहिए, मणिपुर डेढ़ साल से जल रहा है अपने बायोलोजिकल पीएम को लोग देखना चाहते हैं।
400 लोगों की जान जा चुकीं हैं तबाही में
गौरतलब है कि पिछले महीने 30 जुलाई को वायनाड में भीषण भूस्खलन हुआ था जिसने तबाही मचा कर रख दी, इसमें अब तक करीब 400 लोगों की मौत हो चुकी है, अभी भी करीब 150 लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है। केरल सरकार अपनी तरफ से पीड़ितों के लिए पुनर्वास का काम कर रहे है, इसके लिए केंद्र सरकार ने भी मदद की है अब केरल सरकार और कांग्रेस चाहती है कि पीएम मोदी इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करें जिससे राहत कार्यों के लिय एक बड़ी राशि केरल पहुंचेगी और पीड़ितों को तेजी से मदद मिलेगी।
Prime Minister Shri @narendramodi conducts an aerial survey to assess the damage and areas ravaged by landslides in Wayanad, Kerala. pic.twitter.com/ELtOFCkXsb
— BJP (@BJP4India) August 10, 2024
Prime Minister Shri @narendramodi visited the areas affected by landslides in Wayanad, Kerala. pic.twitter.com/v4rHwxScFS
— BJP (@BJP4India) August 10, 2024
Prime Minister Shri @narendramodi visits relief camps in Wayanad, Kerala, to meet families affected by landslides. pic.twitter.com/088y4JcVbO
— BJP (@BJP4India) August 10, 2024
Thank you, Modi ji, for visiting Wayanad to personally take stock of the terrible tragedy. This is a good decision.
I am confident that once the Prime Minister sees the extent of the devastation firsthand, he will declare it a national disaster.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 9, 2024
#WATCH | Delhi: On PM Modi's visit to Wayanad, Congress MP Jairam Ramesh says, "Almost 300 people have died in the Wayanad landslide. It was our demand that the incident should be declared as a National disaster. Today PM Modi has visited Wayanad…It would be good if he goes to… pic.twitter.com/bQ2jGS5JHv
— ANI (@ANI) August 10, 2024