रेमडेसिवीर के लिए होना होगा गंभीर, निर्यात पर रोक, उत्पादन बढ़ाने की मंजूरी

रेमडेसिवीर इंजेक्शन

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में कोरोना (corona) की विकराल स्थिति को देखते हुए रेमडेसिवीर इंजेक्शन (remdesivir injection) की मांग बहुत अधिक बढ़ गयी है। कोरोना की दूसरी लहर ने देश भर (nation wide) में हाहाकार मचा रखा है। रेमडेसिवीर की अत्यधिक बढ़ी हुई मांग (demand) को देख कर केंद्र सरकार (government) ने हाल ही में रेमडेसिवीर के निर्यात (export) पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही इसकी कीमत कम करने और उत्पादन बढ़ाने की भी बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें… छतरपुर में कोरोना कर्फ्यू को लेकर प्रशासन सख्त, कलेक्टर और एसपी उतरे सड़कों पर


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News