नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। फिलहाल रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का माहौल जारी है। भारत सरकार ने 22 फरवरी 2022 को ऑपरेशन गंगा की शुरुआत की थी, जिसके तहत यूक्रेन और आसपास की जगह से भारतीय नागरिकों को वापस लाने का काम शुरू हुआ। मिनिस्ट्री ऑफ सिविल ऐवीऐशन के मुताबिक अब तक करीब 16000 भारतीय विशेष विमान की सहायता से भारत वापस आ चुके हैं, तो वहीं करीब 2100 से ज्यादा भारतीयों को यूक्रेन के आस -पास वाले देशों से लाया गया। आज करीब 2135 भारतीय 11 विशेष फ्लाइट से भारत वापस लौटे। तो वही कल विशेष विमानों से Budhapest समेत कई देशों से करीब 1500 भारतीयों को घर वापस लाया जाएगा।
यह भी पढ़े… रेलवे ने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, 10 मार्च तक पूरा करें यह काम, इस तरह मिलेगा लाभ
रविवार को दो अलग-अलग बयान सामने आए। जिसमे हंगरी और यूक्रेन में दूतावासों ने भारतीयों को हंगरी शहर के सेंटर से संपर्क करने और “तत्काल आधार” पर एक Google फॉर्म भरने के लिए कहा है। हंगरी में दूतावास का कहना है कि, “भारत का दूतावास आज ऑपरेशन गंगा उड़ानों के अपने अंतिम चरण की शुरुआत कर रहा है। उन सभी छात्रों को अपने खुद के आवास में रहने की सलाह दी है। भारतीयों को सुबह 10 बजे के बीच हंगरि सिटी सेंटर, राकोक्ज़ी यूटी 90, बुडापेस्ट पहुंचना होगा। तो वहीं यूक्रेन में दूतावास ने उन सभी लोगों से कहा, जो अभी तक यूक्रेन से बाहर नहीं निकले थे, उन्हें निकालने के लिए तत्काल एक Google फॉर्म भरना होगा। हालांकि हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है।