अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत का AAP सहित विपक्ष ने किया स्वागत, SC का शुक्रिया कहा, PM Modi पर साधा निशाना

मंत्री सौरभ भरद्वाज ने कहा कि ये PMLA जैसे कानून में केंद्र की पूरी सरकार, उनकी पूरी मशीनरी एक मुख्यमंत्री को जेल में रखना चाह रही थी और ऐसे मामलों में जहाँ कई लोगों को महीनों महीनों जेल में रखा गया ऐसे में अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत 40 दिन में होना, मुझे लगता है ये चमत्कार से बड़ा कुछ है और ये सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से ऊपर वाले का इशारा है कि जो भारत में चल रहा है उसमें बदलाव आना जरूरी है

Atul Saxena
Published on -
Arvind Kejriwal

AAP, Congress target PM Modi : दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का आम आदमी पार्टी सहित कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेताओं ने स्वागत किया है, इसे सत्य की जीत बताया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

मंत्री गोपाल राय बोले- देश,संविधान,लोकतंत्र से मुहब्बत करने वालों के दिल में उम्मीद की नई किरण जगाई SC ने

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी के तीन मंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस की और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सत्य की विजय बताया, मंत्री गोपाल राय ने कहा- तीन बार के चुने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार से भाजपा सरकार ने वंचित किया था आज सर्वोच्च न्यायालय ने देश से मुहब्बत करने वाले, संविधान से मुहब्बत करने वाले और लोकतंत्र से मुहब्बत करने वालों के दिलों में एक उम्मीद की किरण जगाई है हम दिल्ली के लोगों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करना चाहते हैं, अंतरिम बेल देकर उजाले की रौशनी दी है, ये सत्य की जीत है।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....