कर्मचारियों को बड़ी सौगात, अंशदान में 4% का इजाफा, इतनी बढ़कर आएगी पेंशन!

epfo pension

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों (Government Employees-Pensioner)के लिए खुशखबरी है। जल्द ही पेंशन की राशि बढ़ने वाली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कर्मचारियों के अंशदायी पेंशन योजना (contributory pension scheme) के अंतर्गत राज्य सरकार का अंशदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत का ऐलान किया है।इससे लाखों कर्मचारियों को पेंशन में लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े. MP Weather: मप्र के 19 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, कोल्ड डे और कोहरे की भी चेतावनी

दरअसल, हाल ही में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय कर्मचारियों के हित में अंशदायी पेंशन योजना में राज्य सरकार का अंशदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किए जाने की भी घोषणा की है।इसका लाभ लगभघ तीन लाख कर्मचारियों को मिलेगा। अब राज्य शासन (State Government) के अंशदान को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया जाएगा, हालांकि कर्मचारियों का अंशदान पूर्ववत 10 प्रतिशत ही रहेगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)