नई दिल्ली| लोकसभा चुनाव से पहले चौकीदार को लेकर शुरू हुई सियासत के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश भर के 25 लाख चौकीदारों से बात की है। मोदी की ये चुनावी चर्चा उस मुहिम के तहत हो रही है जिसमें बीजेपी ने मिशन 2019 के लिए ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन शुरू किया है। दरअसल, बीजेपी का ये प्रचार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस नारे का जवाब है जिसमें राहुल अपनी हर रैली में राफेल के बहाने मोदी पर करप्शन का आरोप लगाते हैं और लोगों से ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगवाते हैं। प्रधानमंत्री होली के अवसर पर ऑडियो ब्रिज (काल सर्विस) के माध्यम से देश भर के लगभग 25 लाख चौकीदारों को संबोधित कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा, आज हर जगह आप लोगों की ही चर्चा है, फिर चाहे वो ट्विटर हो टेलीविजन। देश हो या विदेश। ऐसा लगता है सभी ने इस शब्द को स्वीकार कर लिया है।
उन्होंने कहा सर्दी हो, गर्मी हो या बरसात, चौकीदार हमेशा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में जुटे रहते हैं| आप का दायित्व ही ऐसा है कि ड्यूटी ही आपका त्योहार बन जाता है| दुनिया भर में अधिकतम भाषाओं ने ‘चौकीदार’ शब्द को समझा है, ऐसा लगता है जैसे उन सभी ने इसे अपनी शब्दावली में स्वीकार कर लिया है| चौकीदारों के साथ होली मना कर मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं|
पीएम मोदी ने कहा मेरे चौकीदार साथियों हमे बहुत आगे बढ़ना है अपने बच्चों को बहुत बड़ा बनाना है, उन्हें डॉक्टर, इंजिनियर, सेना का जवान, देश का प्रधानमंत्री भी बनाना है लेकिन हम सबको अपने बच्चों के भीतर चौकीदार के संस्कार को बनाए रखना है| देश भर के सुरक्षा गार्डों के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि मैं पिछले कुछ महीनों में कुछ लोगों से माफी मांगना चाहता हूं क्योंकि उनके निहित स्वार्थों ने ‘चौकीदारों’ के खिलाफ एक विघटनकारी अभियान चलाया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन लोगों की भाषा ने आपको चोट पहुंचाई है। उन्होंने आगे कहा, ‘हम सभी देशवासियों को हमारी सेना पर गर्व होना चाहिए, जान की बाजी लगाकर उन्होंने कितना बड़ा पराक्रम किया. देश के शहीदों का उन्होंने किस प्रकार चुन-चुन कर हिसाब चुकता किया. आज हर भारतीय को गर्व है, लेकिन वहीं विपक्षी पार्टियों के रैवेये को देखकर हर कोई हैरान है, दुखी है|