शहडोल दौरे पर पीएम मोदी, पहुंचे जबलपुर, करेंगे आदिवासियों से मुलाकात, बाटेंगे 2 लाख हितग्रहियों को सिकल सेल जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड

PM Modi In MP : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं, वे विशेष विमान से जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे पहुंचे और वहां से हेलिकॉप्टर से शहडोल के लिए रवाना हो गए हैं, प्रधानमंत्री शहडोल में लालपुर में सभा को संबोधित करेंगे,  राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया (Sickle Cell Anemia) उन्मूलन मिशन के तहत  2,00,000  कार्ड बांटेंगे और पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण अभियान का शुभारंभ करेंगे इसके बाद पकरिया गांव (Pakaria Village Shahdol) में आदिवासियों से मुलाकात करेंगे साथ ही स्वयं सहायता समूहों के अग्रणी व्यक्तियों,  पेसा कानून समितियों और गांव फुटबाल क्लब के कप्तानों से भी बात करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से डुमना विमानतल पहुंचे। विमानतल पर प्रधानमंत्री की आगवानी मिनिस्टर इन वेटिंग प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव सहित केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल सहित अन्य भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने की।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....