PM Modi ने किया पीएम शेख हसीना का स्वागत, बोले- हम साथ मिलकर विकसित भारत 2047 और स्मार्ट बांग्लादेश 2041 के संकल्पों को पूरा करेंगे    

पीएम मोदी ने कहा - बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा डेवलपमेंट पार्टनर है और बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को हम अत्यधिक प्राथमिकता देते हैं।

PM Modi

PM Modi welcomed PM Sheikh Hasina : दो दिवसीय भारत यात्रा पर शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंची बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई, हैदराबाद हाउस में दोनों के बीच कई महत्वपूर्ण विषयों पर बात हुई और सहमित बनी। पीएम मोदी ने कहा कि वैसे तो पिछले एक वर्ष में हमारी 10 बार मुलाकात हो चुकी है लेकिन ये मुलाकात अलग है, क्योंकि प्रधानमंत्री शेख हसीना हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पहली स्टेट गेस्ट है यानि राजकीय अतिथि हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा – बांग्लादेश, हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी ( Neighbourhood First policy), इम्त ईस्ट पॉलिसी (Act East policy) विज़न SAGAR और इंडो-पैसिफिक विजन के संगम पर स्थित है। पिछले एक ही वर्ष में हमने साथ मिलकर लोक कल्याण के अनेक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को पूरा किया है।

आज हमने नए क्षेत्रों में सहयोग के लिए भविष्य का विजन तैयार किया है

उन्होंने कहा-  भारत-बांग्लादेश के बीच गंगा नदी पर दुनिया की सबसे बड़ी रिवर क्रूज को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। भारत-बांग्लादेश के बीच पहली क्रॉस बॉर्डर फ्रेंडशिप पाइपलाइन पूरी की गई है। आज हमने नए क्षेत्रों में सहयोग के लिए भविष्य का विजन तैयार किया है। ग्रीन पार्टनरशिप, डिजिटल पार्टनरशिप, ब्लू इकॉनमी, स्पेस जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर बनी सहमति का लाभ दोनों देशों के युवाओं को मिलेगा। हमने काउंटर टेररिज्म, कट्टरवाद और बॉर्डर के शांतिपूर्ण प्रबंधन पर अपनी सहभागिता को मजबूत करने का निश्चय किया है।

प्रगतिशील बांग्लादेश के विजन को साकार करने में भारत की प्रतिबद्धता को दोहराता हूँ 

पीएम मोदी ने आज शाम होने वाले विश्व कप मैच के लिए दोनों टीमों को शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा – बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा डेवलपमेंट पार्टनर है और बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को हम अत्यधिक प्राथमिकता देते हैं। मैं बंगबंधु के स्थिर, समृद्ध और प्रगतिशील बांग्लादेश के विजन को साकार करने में भारत की प्रतिबद्धता को दोहराता हूँ। उन्होंने कहा 2026 में बांग्लादेश डवलपिंग कंट्री बनने जा रहा है , सोनार बांग्ला को नेतृत्व देने के लिए मैं शेख हसीना जी का अभिनन्दन करता हूँ मुझे पूरा विश्वास है कि हम साथ मिलकर विप्सित भारत 2047 और स्मार्ट बांग्लादेश 2041 के संकल्प को सिद्धि तक ले जायेंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News