पीएम मोदी कल सुबह 9 बजे देशवासियों के नाम साझा करेंगे वीडियो मैसेज

नई दिल्ली| देश में कोरोना वायरस को लेकर राज्य से लेकर केंद्र सरकार सतर्क है| गुरूवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी ली| इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर सूचना दी है कि वे शुक्रवार सुबह 9 बजे एक छोटा सा वीडियो मैसेज अपने देशवासियों के लिए जारी करेंगे।

देश में 21 दिनों का लॉकडाउन और लगातार बढ़ते कोरोना के नए मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानी शुक्रवार की सुबह 9 बजे वीडियो संदेश देंगे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस वीडियो में क्या होगा, लेकिन माना जा रहा है कि पीएम मोदी एक बार फिर कोरोना को लेकर देशवासियों से अपील कर सकते हैं है, अब तक पीएम कई बड़े फैसले ले चुके हैं| इससे पहले, पीएम मोदी ने 24 मार्च को राष्ट्र के नाम संबोधन में कोरोना वायरस के चलते देश को 21 दिनों तक लॉकडाउन करने का ऐलान किया था। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि था कि जो जहां हैं, वहीं रहें। यह लॉकडाउन आपके भविष्य के लिए बेहद जरूरी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News