आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी द्वारा जीएसटी रिफॉर्म्स के फायदे गिनाने पर केंद्र और बीजेपी को घेरा है। ‘आप’ की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी को जनता को बेवकूफ समझने की भूल नहीं करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि देश के लोग जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के पूंजीपति मित्रों का 14 लाख करोड़ का बकाया माफ किया गया, जबकि आम जनता महंगे पेट्रोल और अन्य आवश्यक चीजों के लिए भुगतान कर रही है। उन्होंने कहा कि यह महंगाई आज भी जीएसटी के दायरे में नहीं आई है और जनता पर भारी बोझ है।
BJP और केंद्र सरकार पर हमला
AAP की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि पीएम मोदी के पूंजीपति मित्रों का 14 लाख करोड़ का बकाया माफ किया गया, जबकि जनता महंगे पेट्रोल और रोजमर्रा की चीजों के लिए जीएसटी चुकाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉर्पोरेट टैक्स में सालाना 1 लाख करोड़ की राहत देने के कारण आम जनता की घरेलू बचत 5 दशकों में सबसे कम हो गई है। उनका कहना है कि मैन्यूफैक्चरिंग भी गंभीर संकट में है और इस स्थिति का खामियाजा सीधे आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
सस्ता रूसी तेल और आम जनता का नुकसान
प्रियंका कक्कड़ ने आरोप लगाया कि पूंजीपति सस्ता रूसी तेल खरीदकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं, लेकिन सरकार ने उस मुनाफे पर टैक्स नहीं लगाया। आम जनता महंगा पेट्रोल खरीदने को मजबूर है और इसे जीएसटी के दायरे में नहीं लाया गया। उनका कहना है कि सरकार की टैक्स नीति केवल दिखावा है और वास्तविक राहत जनता को नहीं मिली है। इस वजह से आम आदमी की जेब पर बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है।
पंजाब के किसानों की मदद की मांग
AAP प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र को सबसे पहले पंजाब के किसानों की मदद करनी चाहिए, जो 60,000 करोड़ रुपये के बकाया सहित गंभीर संकट में हैं। जीएसटी घटक समेत यह राशि किसानों को राहत देने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। प्रियंका कक्कड़ ने यह भी कहा कि अमेरिकी कपास पर लगाए गए टैक्स हटा दिए गए हैं, जिससे भारतीय कपास किसानों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने केंद्र से अपील की कि अमेरिकी कपास पर टैक्स लगाकर घरेलू किसानों को बचाया जाए।
जनता को बेवकूफ बनाने का आरोप और रिफॉर्म पर सवाल
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सरकार जनता को भलीभांति समझती है और उसकी कमर ही तोड़ने वाली टैक्स व्यवस्था लेकर आई है। अब अगर जीएसटी रिफॉर्म लागू करने का दावा किया जा रहा है और पीठ थपथपाई जा रही है, जबकि रिफॉर्म अभी जमीन पर नहीं आए हैं, तो यह जनता के साथ धोखा है। उनका कहना है कि केंद्र और BJP केवल दिखावे के लिए प्रचार कर रहे हैं, लेकिन वास्तविक लाभ आम आदमी तक नहीं पहुंच रहा है।





