नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट
कांग्रेस (Congress) में जल्द ही बड़ा बदलाव हो सकता है| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेतृत्व बदले जाने की चर्चाओं के बीच सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कांग्रेस अध्यक्ष छोड़ने का मन बना लिया है| सोनिया गांधी का अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर एक साल पूरा हो चुका है| सीडब्ल्यूसी (CWC) की बैठक में बड़ा फैसला हो सकता है।
सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने पार्टी के लोगों से कहा है कि सबको मिलकर पार्टी को नया अध्यक्ष चुनना चाहिए| सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमिटी की अहम बैठक होने वाली है। कसभा चुनावों के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए पिछले साल अगस्त में पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से एक साल से भी अधिक समय से सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष हैं|
बैठक से पहले ही पार्टी के अंदर वरिष्ठ और युवा नेताओं की लड़ाई शुरू हो गई है। खबर ये भी है कि कांग्रेस पार्टी में बड़े फेरबदल की मांग करते हुए सीडब्ल्यूसी सदस्यों, पार्टी सांसदों और पूर्व मंत्रियों सहित पार्टी के शीर्ष 23 नेताओं ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है।