Post Office Yojna : बुढ़ापे में हर महीने मिलेगी ₹9250 की पेंशन, अभी से शुरू कर दें यह काम

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पोस्ट ऑफिस सिनियर सिटीजन के लिए रिटायरमेंट के बाद बनने वाली एक सहारा योजना है। जो आपके बुढ़ापे में आपको धन की कमी नही होने देगी। ना ही आपको किसी के आगे हाथ फ़ैलाने की आवश्यकता होगी। इस योजना के लिए सरकार ने कई जागरुक अभियान भी चलाये हैं ताकि वे लोग इस योजना को ठीक ढंग से समझ सकें और इसका लाभ उठा सकें।

यह भी पढ़ें – कर्मचारियों को CM का बड़ा तोहफा, अगस्त से लागू होगी राज्य में पुरानी पेंशन योजना, इन्हें मिलेगा लाभ

इस योजना के तहत आपको अपनी कमाई से कुछ राशि हर माह इस योजना में deposite करनी होती है। और रिटायरमेंट के बाद आपको हर माह इसका ब्याज मिलता रहता है, साथ ही आपका मूलधन उतना का ही उतना रहता है। यह योजना उन लोगों के लिए एक सफल प्रयोग है, जो अपनी income को बनाए रखना चाहते हैं साथ ही अपने पैसे को सुरक्षित भी रखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें – बिना गारंटी के लोन दे रही सरकार, ऐसे उठाए योजना का फायदा

आइये जानते हैं यह योजना किस तरह से पहुंचाती है आपको लाभ –

इस योजना में monthly पैसा जमा किया जाता है, जिसका सालाना ब्याज 7.4 प्रतिशत आपके अकाउंट में आ जाता है, इस योजना को आप एक साल या उससे अधिक भी चला सकते हैं। वार्षिक मिलने वाले ब्याज को मंथली कन्वर्ट कर आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है।

इस योजना में 55 से 60 वर्ष की आयु वाले ही निवेश कर सकते हैं। इस योजना में आप 15 लाख तक का निवेश कर सकते हैं, जिसमे वार्षिक ब्याज के हिसाब से आपके खाते में हर माह 10 हज़ार रुपये आने लगते हैं और आपका मूलधन वैसा का वैसा ही रहता है।

 


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News