अप्रूवल रेटिंग : PM मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, जो बाइडेन को पीछे छोड़ पहुंचे नंबर 1 पर

Lalita Ahirwar
Published on -
पीएम मोदी, PM Modi

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ना केवल देश, बल्की विश्व स्तर पर अपनी और देश की अलग पहचान बनाते हुए और अपना जलवा बरकरार रखते हुए दुनिया के सबसे पसंदीदा नेता चुने गये हैं। अमेरिका की डेटा इंटेलीजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के सर्वे में पीएम मोदी ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को पीछे छोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग करीब 70 फीसद के करीब है और ये रेटिंग के शीर्ष 13 नेताओं में सबसे ज्यादा है।

ये भी देखें- Road Accident : MP में टैक्टर ट्राली पलटने से 3 की मौत, कई घायल, CM ने जताया दुख

बता दें, दो सितंबर को अपडेट किए गए इस मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी दूसरे वैश्विक नेताओं की तुलना में बेहतर काम कर रहे हैं। इस लिस्ट में पीएम मोदी समेत मेक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल, इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी, जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन, कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन और ब्राजीलियन राष्ट्रपति जेर बोल्सोनैरो भी शामिल हुए। जिसमें पीएम मोदी के अतिरिक्त विश्व के सिर्फ दो नेताओं को 60 से अधिक की रेटिंग मिली है। इस लिस्ट में पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेज मैनुएल लोपेज ओबराडोर हैं जिनकी अप्रूवल रेटिंग 64 है जबकि वहीं तीसरे नंबर पर इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी है जिनकी रेटिंग 63 है।

इन नेताओं की इस प्रकार है रेटिंग

क्रम संख्यादेशराष्ट्र प्रमुख नेतारेटिंग
1भारतनरेंद्र मोदी70%
2मैक्सिकोआंद्रे मैनुएल64%
3इटलीमारियो द्राघी63%
4जर्मनीएंजेला मर्केल53%
5अमेरिकाजो बाइडेन48%
6ऑस्ट्रेलियास्कॉट मॉरिसन48%
7कनाडाजस्टिन ट्रूडो45%
8ब्रिटेनबोरसि जॉनसन41%
9ब्राजीलजेर बोल्सोनैरो39%
10दक्षिण कोरियामून जे-इन38%
11स्पेनपोड्रो सांचेज35%
12फ्रांसइमैनुएल मैक्रों34%
13जापानयोशिहिदे सुगा25%

About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News