राहुल गाँधी का बड़ा ऐलान, “कांग्रेस सत्ता में आई तो गरीबों को देंगे न्यूनतम आय की गारंटी”

-Rahul-Gandhi's-big-announcement

रायपुर। कर्जमाफी की घोषणा के बाद बीजेपी के हाथ से तीन राज्यों में सत्ता छीनने के बाद अब कांग्रेस की नजर लोकसभा चुनाव पर है| कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने बड़ा दांव चला है| लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने गरीबों के लिए नई योजना का ऐलान किया। सोमवार को छत्तीसगढ़ में राहुल ने ऐलान किया कि अगर 2019 में कांग्रेस सत्ता में आई तो देश में हर एक गरीब को न्यूनतम आय की गारंटी दी जाएगी। राहुल ने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम है और इससे गरीबी और भुखमरी को खत्म करने में मदद मिलेगी।

 कृषि ऋण मुक्ति कार्यक्रम में आए राहुल ने वादा किया है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम (न्यूनतम वेतन सुरक्षा योजना) लागू की जाएगी। यह स्कीम गरीबों के लिए होगी। सरकार गरीबों के खाते में न्यूनतम राशि डालेगी, वह राशि कितनी होगी, राहुल ने इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी। कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए राहुल ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा देश को दो हिंदुस्तान बनाना चाह रही है। एक हिंदुस्तान देश के चुनिंदा उद्योगपतियों का और दूसरा गरीबों का बनाना चाहती है, लेकिन हम गरीबों, मजदूरों और किसानों के साथ खड़े है| कांग्रेस देश को दो हिस्सों में बंटने नहीं देगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News