Mumbai Building Collapse News: देशभर में मानसून का असर दिखाई दे रहा है और सभी राज्यों में जमकर बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मायानगरी मुंबई में बारिश से होने वाले हाल से तो सभी रूबरू हैं लेकिन आज का दिन मुंबई के लिए हादसों का दिन रहा। जहां एक के बाद एक अलग-अलग इलाके में दो इमारत ढह गई जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है।
मुंबई में बारिश का कहर
बारिश के चलते पहले घाटकोपर में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई थी। जिसके बाद दोपहर के समय विले पार्ले में नानावती अस्पताल के पास एक और 3 मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में 5 लोग फंस गए थे, जिन्हें निकालकर इलाज के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया। जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई है।
इन लोगों की मौत
बीएमसी के मुताबिक 65 वर्षीय प्रिशिला मिसौइता और 70 वर्षीय रोबी मिसौइता की इस हादसे में मौत हो गई है। अन्य घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटनास्थल पर मुंबई पुलिस और अग्निशमन दल मौजूद है। मुंबई में मानसून की बारिश शुरू होने के बाद कई जगह जलभराव की स्थिति देखी जा रही है।
#WATCH | Mumbai: Portion of a building collapsed in Rajawadi Colony, Ghatkopar (East). Rescue operation is underway.
4 people have been safely rescued and 2 people are still trapped inside, rescue work is underway, says Maharastra Minister Mangal Prabhat Lodha https://t.co/itXjtrcn7Z pic.twitter.com/rLwA6qsNhp
— ANI (@ANI) June 25, 2023
घाटकोपर में गिरी इमारत
विले पार्ले में गिरी इस बिल्डिंग से पहले घाटकोपर इलाके में भी तीन मंजिला रेसिडेंशियल बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह गया था। इसमें तीसरी मंजिल पर चार लोग फंस गए थे जिन्हें निकाल लिया गया है। पहली मंजिल पर 2 लोग अभी भी फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। हादसे में हताहत होने की फिलहाल कोई भी सूचना सामने नहीं आई है।
#WATCH | Ghatkopar building collapse: We are trying to trace the locations of the people trapped inside. Our 3 teams have reached here. The ground floor has collapsed completely, rescue and search operation underway, says Sarang Kurve, Assistant Commandant, NDRF pic.twitter.com/yiVFvfhPgC
— ANI (@ANI) June 25, 2023
बचाव कार्य जारी
बिल्डिंग ढह जाने की घटना के बाद इलाके में बिजली और गैस आपूर्ति करने वाली कंपनियों के कर्मचारियों को बुला लिया गया है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है और जो लोग अंदर फंसे हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द बाहर लाने की कोशिश की जा रही है।
शनिवार से जारी बारिश
बता दें कि मुंबई और इसके उपनगरों में शनिवार से भारी बारिश का द्वार देखा जा रहा है। घाटकोपर के राजावाड़ी कॉलोनी के चित्तरंजन नगर में इमारत का एक हिस्सा सुबह 9 बजे के करीब ढह गया था। सूचना मिलते ही नगर निकाय, अग्निशमन विभाग और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी।