राजीव कुमार बने देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त, 15 मई को संभालेंगे कार्यभार

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजीव कुमार (rajiv kumar) को गुरुवार को अगला मुख्य निर्वाचन आयुक्त (Chief Election Commissioner) नियुक्त किया गया है। राजीव कुमार 15 मई, 2022 से मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे। इस बात की जानकारी विधि मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर राजीव को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए जाने की घोषणा की।

यह भी पढ़े…दादा दादी बनाओ या पांच करोड़ रुपए दो, बेटे बहु के खिलाफ कराया कैसे दर्ज जानें मामला


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”