नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। EPFO News: 6 करोड़ कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के कर्मचारियों का पीएफ पर ब्याज दर के पैसे का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दशहरे-दिवाली फेस्टिवल से पहले ईपीएफओ द्वारा 30 जून तक कर्मचारियों के खातों में ब्याज का पैसा ट्रांसफर होना शुरू हो सकता है। हालांकि अभी तक ईपीएफओ या फिर सरकार की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है।
खुशखबरी: कर्मचारियों-अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा, प्रक्रिया जारी, जल्द जारी होगा आदेश
दरअसल, हाल ही में गुवाहटी में केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई CBT की बैठक में ब्याज दर तय की गई थी।इसमें EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (CBT Meeting ) ने फिस्कल ईयर 2021-2022 के लिए ब्याज दर 8.1% तय की थी, जिस पर अब वित्त मंत्रालय की मुहर लगना बाकी है। माना जा रहा है कि मई अंत तक वित्त मंत्रालय इसे हरी झंडी दे सकता है, जिसके बाद कर्मचारियों को ईपीएफ पर 8.1 परसेंट ब्याज से खातों में पैसा ट्रांसफर होना जाएगा। इसका आधिकारिक तौर पर सरकारी गजट में नोटिफाई भी किया जाएगा।
खतरे में MP के हजारों डॉक्टरों का पंजीयन! 15 मई लास्ट डेट, मेडिकल काउंसिल जारी करेगा नोटिस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन पिछले वर्षों की तुलना में इस बार वित्त वर्ष 22 के ब्याज के लिए पहले पीएफ खातों में ब्याज जमा करने की प्रक्रिया पूरी कर सकता है। इसकी वजह है, पहला वित्त वर्ष 22 के लिए 8.4 फीसदी की ब्याज दर 43 साल में सबसे कम है और इसलिए वित्त मंत्रालय की तरफ से इसकी स्क्रूटनी होने की संभावना कम है और दूसरा 8.4 फीसदी ब्याज दर पहले जमा करने से EPFO की वित्तीय खजाने को लाभ मिलेगा, क्योंकि इससे पीएफ क्लेम सेटलमेंट्स के दौरान फंड कम जाएगा।
जानें अबतक की ब्याज दर
- 2018-19 में ब्याज— 8.65 प्रतिशत
- 2017-18 में ब्याज— 8.65 प्रतिशत
- 2016-17 में ब्याज— 8.65 प्रतिशत
- 2015-16 में ब्याज— 8.80 प्रतिशत
- 2014-15 में ब्याज— 8.75 प्रतिशत
- 2013-14 में ब्याज— 8.75 प्रतिशत
Umang APP से चेक कर सकते है अपडेट्स
- अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर के जरिए Umang App को डाउनलोड करें।
- अपने फोन नंबर को रजिस्टर करें और एप में लॉगिन करें।
- टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए मेन्यू में जाकर ‘Service Directory’ में जाएं।
- यहां EPFO विकल्प को सर्च करके क्लिक करें।
- यहां View Passbook में जाने के बाद अपने UAN नंबर और OTP के जरिए बैलेंस देख लें।
EPFO वेबसाइट पर जाकर ले सकती है जानकारी
- EPFO की वेबसाइट पर लॉग इन करें। in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें।
- ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज in पर आ जाएंगे।
- आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा।
- सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।
- यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।
इसके अलावा कर्मचारी भविष्य निधि खाता (Employees Provident Fund) में जमा पैसे का पता लगाने के लिए आप घर बैठे ई-पासबुक डाउनलोड (e-Passbook Download) भी कर सकते है।
- EPF पासबुक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप UAN नंबर, पासवर्ड और Captcha दर्ज कर और Login ऑप्शन पर क्लिक करें।
- पासबुक देखना है तो आप Member ID का चुनाव करें और EPF का पासबुक दिखेगा जिस पर क्लिक करके PDF में पासबुक डाउनलोड करें।
- पासबुक डाउनलोड करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आप Exempted PF Trust की पासबुक नहीं देख सकते हैं, इन्हें देखने का अधिकार केवल कंपनी के पास होता है।