रोजगार मेला आज, पीएम नरेंद्र मोदी बांटेंगे 1 लाख से अधिक नियुक्ति-पत्र, रखेंगे कर्मयोगी भवन की आधारशिला

देशभर के 47 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन होगा। पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। रोजगार मेले की शुरुआत वर्ष 2022 में हुई थी।

PM Narendra Modi

Rojgar Mela: रोजगार मेले का 12वां चरण आज देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित होगा। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) युवाओं के बीच 1 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) वर्चुअली तौर पर बांटेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 12 फरवरी यानि आज सुबह 10:30 बजे से होगी।

कर्मयोगी भवन की आधारशिला रखी जाएगी

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में कर्मयोगी भवन के प्रथम चरण की आधारशिला (Foundation Stone) भी रखेंगे। यह एकीकृत परिसर मिशन कर्मयोगी के विभिन्न स्तंभों के बीच सहयोग और तालमेल को बढ़ावा देगा।

Continue Reading

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"