World’s Smallest Washing Machine : आंध्र प्रदेश के एक व्यक्ति ने दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन बनाई है और इसके बाद उसका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। इस शख्स का नाम साई तिरुमलानीदी है जिन्होने लगभग डेढ़ इंच से थोड़ी सी बड़ी वॉशिंग मशीन बनाकर इतिहास रच दिया है।
गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में ना दर्ज
साई तिरुमलानीदी की इस उपलब्धि को हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर प्रदर्शित किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है ‘सबसे छोटी वॉशिंग मशीन 37 मिमी x 41 मिमी x 43 मिमी (1.45 इंच x 1.61 इंच x 1.69 इंच) साई तिरुमलानीदी भारत द्वारा बनाई गई।’ वीडियो में हम देख सकते हैं कि साई किस तरह वॉशिंग मशीन बना रहे हैं। वीडियो का मुख्य आकर्षण वो है जब तिरुमलानीडी मशीन का परीक्षण करता है। वह मशीन में पानी और डिटर्जेंट के साथ कपड़े का एक टुकड़ा डालता है, जिससे धुलाई की प्रक्रिया शुरू होती है। इसके बाद साफ कपड़े का धुलकर निकलता है और मशीन के छोटे आकार के बावजूद उसकी कार्यक्षमता जाहिर होती है।
वायरल हो रहा है वीडियो
जानकारी के मुताबिक साई तिरुमलानेदी ने यह उपलब्धि पिछले साल 17 जून को हासिल की थी, लेकिन यह अब सुर्खियों में आई है जब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर इसका एक वीडियो साझा किया गया है। ये वॉशिंग मशीन लगभग माचिस जितनी बड़ी है और इसे दुनिया की सबसे छोटी मशीन के रूप में रिकॉर्ड किया गया है। इस वीडियो को अब तक चार लाख से अधिल लोग लाइक कर चुके हैं और इसपर लोगों के कई तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं।
View this post on Instagram