तमिलनाडु में स्कूली बच्चे हो रहे नशीली दवा और ड्रग्स का शिकार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Sanjucta Pandit
Published on -

चेन्नई, डेस्क रिपोर्ट | तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्कूली बच्चों के नशीली दवाओं के शिकार होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां गांजा तस्कर अपने गलत मंसूबे में कामयाब होते नजर आ रहे हैं। इसके लिए वो स्कूल में पढ़ने वाले  छोटे-छोटे बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं, जिस पर काबू करने के लिए जिला पुलिस ने “गांजा मुक्त गांव” अभियान चलाई है, जिसके तहत मामले की तह तक जाकर कार्रवाई की जाएगी और बच्चों को नशीली दवाओं के शिकार होने से बचाया जाएगा। जिसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि इस नई पहल के तहत पुलिस ने पंचायत स्तर की निगरानी समितियां तैयार की हैं जो कि युवा पीढ़ी को नशे के खतरे से रोकने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें – दिलों पर करने राज iQOO ला रहा है धांसू 5G स्मार्टफोन, मिनटों में होगा फुल चार्ज, लॉन्च की डेट कर लें नोट 

तमिलनाडु दक्षिण क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक आर सुधाकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, हर ग्राम पंचायत में एक पुलिस अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा एक निगरानी समिति भी गठित की जाएगी। इस निगरानी समिति में ग्राम पंचायत अध्यक्ष, स्थानीय स्कूल प्रधानाध्यापक, वार्ड सदस्य और नोडल अधिकारी सदस्य शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें – छिंदवाड़ा : युवक-युवती के शव की गुत्थी सुलझी, देवर ने ही भाभी और उसके प्रेमी को मारा 

वहीं, एक सामाजिक कार्यकर्ता गंगाधरन ने कहा कि, यह पुलिस की एक अच्छी पहल है, लेकिन मेरा सुझाव है कि स्थानीय स्तर के सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी समिति में शामिल किया जाए ताकि जमीनी स्तर पर इसपर काम किया जा सके।”

यह भी पढ़ें – भारतीय शिक्षा में MP का नया कीर्तिमान, मेडिकल की हिंदी पुस्तकों का विमोचन करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, आगे की रणनीतियों पर खुलकर बोलें सीएम शिवराज

बता दें कि गांजा और नशीली दवाओं का तस्करों का एक बहुत बड़ा नेटवर्क बना हुआ है जो स्कूली बच्चों को दवाओं की आपूर्ति कर रहा है। जिसे लेकर पुलिस ने बीते शनिवार से अपनी गतिविधियां शुरू कर दी हैं। साथ ही उनपर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें – सिंगरौली : नीम के पेड़ से निकला दूधिया पदार्थ, चमत्कार मानकर लोग जुटे पूजा करने में


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News