School Holiday : स्कूली छात्रों को मिलेगा लंबी छुट्टी का लाभ, 1 से 12वीं तक के लिए अवकाश घोषित, इतने दिन बंद रहेंगे विद्यालय

Kashish Trivedi
Published on -
school holiday news

School Holiday, School Holiday News : अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ ही इस महीने छात्रों को महत्वपूर्ण लाभ मिलने वाला है। दरअसल इस महीने स्कूलों में छुट्टियों की भरमार है। गांधी जयंती से लेकर नवरात्रि तक कई दिनों के लिए स्कूलों को बंद रखा जाएगा।

विभिन्न राज्यों में त्योहारों पर अलग-अलग दिन पर अवकाश की घोषणा की गई है। इसके साथ इस महीने पांच रविवार का भी लाभ छात्रों को मिलेगा। साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से स्कूल बंद रहेंगे। गांधी जयंती से लेकर नवरात्रि और दशहरा भी इसी महीने है। ऐसे में स्कूलों में कई दिनों तक अवकाश रहेंगे। वहीं कई स्कूल शनिवार को भी बंद रहते हैं, जिसका लाभ छात्रों को मिलेगा।

जानें छुट्टियों की लिस्ट

  • 1 अक्टूबर रविवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती
  • 8 अक्टूबर दूसरा रविवार
  • 14 अक्टूबर दूसरा रविवार कुछ स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाता है
  • 15 अक्टूबर तीसरे रविवार जबकि
  • 22 अक्टूबर को चौथी रविवार पर स्कूल में अवकाश रहेगा
  • 24 अक्टूबर को दशहरा और दुर्गा विसर्जन पर अवकाश की घोषणा की गई है
  • 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा और चौथे शनिवार होने की स्थिति में स्कूलों में अवकाश घोषित किए जाएंगे
  • जबकि 29 अक्टूबर को पांचवा रविवार होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे।

दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टियां

कई राज्य सरकार द्वारा बच्चों को दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टियां दी जाती है। ऐसे में 14 अक्टूबर को दूसरे शनिवार और 15 अक्टूबर को तीसरे रविवार होने की वजह से छात्रों को दो दिन लगातार अवकाश का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही 28 अक्टूबर को भी शनिवार होने की स्थिति में 28 और 29 अक्टूबर को स्कूल बंद रहेंगे।

MP : गांधी जयंती पर शासकीय स्कूल खुले रहेंगे

इधर मध्य प्रदेश में गांधी जयंती पर शासकीय स्कूल में अवकाश घोषित नहीं रहेंगे। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सरकारी स्कूल की छुट्टियां नहीं रहेगी। आयुक्त, DPE द्वारा सर्कुलर जारी किया गया है।

2 अक्टूबर के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी विद्यालय में स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम के संबंध में भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय और साक्षरता विभाग द्वारा पत्र जारी किया गया था। जिन में छात्रों के लिए दिशा निर्देश दिए गए थे।

  • छात्रों और शिक्षकों द्वारा साक्षरता शपथ ली जाएगी।
  • छात्रों छात्रावास और अन्य शैक्षणिक संस्थाओं को शिक्षकों की सहायता से कचरा मुक्त किया जाएगा।
  • विद्यालय और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में गांधी जयंती के अवसर पर पौधारोपण किया जाएगा
  • कविता, वाद विवाद, स्लोगन आदि लिखे जाएंगे
  • साथ ही कचरा बॉक्स आदि की ब्रांडिंग की जाएगी।

अपलोड करनी होगी फोटो, वीडियो

ऐसे में सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक को पत्र जारी करते हुए 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सभी विद्यालय में क्या कार्यक्रम करने हैं, इसका स्पष्टीकरण दिया गया है। वही कार्यक्रम के फोटो वीडियो और प्रतिवेदन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराई गई ऑनलाइन लिंक पर भी अपलोड करनी होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News