शिवराज का तंज : राहुल है राहू और केजरी केतु

Published on -

डेस्क रिपोर्ट। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में उत्तराखंड पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगातार दूसरे दिन भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ये राहुल और केजरीवाल – राहू और केतू हैं, यदि ये उत्तराखंड में आ गए तो विकास को ग्रहण लग जायेगा। ये ग्रहण लगाने आये है। वही राहुल गांधी पर तंज कंसते हुए शिवराज बोले कि राहुल बाबा कंफ्यूज तो है ही फ्यूज बल्ब भी है, ट्यूब लाइट फ्यूज हो जाती है वैसे ही, उत्तराखंड आए तो जनरल बिपिन रावत जी का नाम ही भूल गए, बताओ ऐसा कोई नेता होता है क्या? आजकल कहते हैं मोदी ने दो भारत बना दिए। भारत को दो भागों में विभाजित किया था तो कांग्रेस ने किया था हिंदुस्तान और पाकिस्तान में बांट दिया था। आज किसी माई के लाल की हिम्मत नहीं है कि भारत माता की तरफ आंख उठाकर भी देख ले! दो भारत कांग्रेस ने बनाए, 1 भाग पाकिस्तान में चला गया और जब पंडित नेहरू जी भारत के प्रधानमंत्री थे तब चीन ने हम पर हमला करके भारत का एक हिस्सा छीन लिया था तब कांग्रेस की सरकार थी। लेकिन, अब अगर गलवान में चीन के सैनिकों ने भारत की धरती पर घुसने का प्रयास किया तो चीनी सैनिकों की गर्दन तोड़ तोड़ कर वापस चीन की सीमा में फेंक दिया।

यह भी पढ़े.. बैंक लॉकर में रखे पूर्व मंत्री के करीब 1 करोड़ के जेवर गायब

सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेसियों उत्तराखंड में तुम्हारा मुख्यमंत्री कौन है बता दो, आपस में भी जूतमपैजार मची है हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष वह भी सीना तान कर खड़े हैं, नेता प्रतिपक्ष भी खड़े हैं। उनसे मीटिंग में कह दो मुख्यमंत्री जी तो 25 खड़े हो जाते हैं, नमस्कार करने लगते हैं,आपस में जूतमपैजार मची हुई है। पहले नेता तो चुन लो। राजस्थान में गहलोत जी और सचिन पायलट वो लड़ रहे हैं, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और सिंहदेव जी लड़ रहे हैं। पंजाब में सिद्धू और चन्नी लड़ रहे हैं ऐसी पार्टी देखी है क्या जो अपनी अच्छी खासी चलती सरकार का ही कबाड़ा कर दे, कैप्टन को राहुल बाबा ने हटाकर कफन में कील ठोक दी है। महात्मा गांधी जी ने कहा था अब कांग्रेस भंग कर दो, पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने बात नहीं मानी लेकिन राहुल बाबा ने कसम खाई है कि गांधी जी के सपने को वो पूरा करके दिखाएंगे, कांग्रेस खत्म करके ही चैन की सांस लेंगे।

यह भी पढ़े.. Upcoming mobile games in february 2022 :- जाने फरवरी में आने वाले नए गेम्स की पूरी जानकारी ..

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  दो दिन तक उत्तराखंड में भाजपा के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। दो दिन में वे छह जनसभाएं लेंगे। पहली सभा उन्होंने लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में ली तो दूसरी काशीपुर विधानसभा सीट और फिर बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में उनकी चुनावी सभा होंगी। चुनावी सभाओं में उन्होंने महिलाओं-बच्चियों को बहन और भांजी कहकर संबोधित किया और वादा किया उनका भाई और मामा विधानसभा क्षेत्र व प्रदेश के विकास में जरूरत पड़ने पर मदद करेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड में सोमवार को भी चुनावी सभाएं की, शिवराज थराली विधानसभा क्षेत्र में पहली चुनावी सभा लेंगे। इसके बाद पुरालो विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे। उनकी तीसरी चुनावी सभा धानौल्टी विधानसभा क्षेत्र में होगी। इसके बाद वे फरवरी के तीसरे सप्ताह में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए जाएंगे।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News