Hotel में खाना खाने पर नहीं देना होगा Service Charge, ग्राहक करें यहाँ शिकायत

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आज कल मंहगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि मध्यम परिवार को कोई भी चीज लेने से पहले कई बार सोचना पड़ता है ऐसे में फैमिली के साथ बाहर किसी होटल या रेस्टाॅरेंट में खाना खाने का प्लान बनाना हो तो इसे लेकर कई दफा सोचना पड़ता है। क्योंकि होटल या रेस्टाॅरेंट में खाना खाना तो ठीक है लेकिन सर्विस चार्ज के नाम पर यह ग्राहकों से अच्छी खासी मोटी रकम वसूल लेते हैं। अब सवाल यह उठता है कि ग्राहक सिर्फ खाने का बिल अदा करे या फिर होटल का सर्विस चार्ज भी पे करे? इस सवाल को लेकर देश में कई हफ्तों तक बहस चलती रही और आखिरकार इस बहस ने एक अहम मोड़ ले ही लिया।

यह भी पढ़ें- MP News : लापरवाही पर बड़ा एक्शन, CEO-पटवारी सहित 7 निलंबित, 12 को नोटिस जारी


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya