कांग्रेस को झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा, भाजपा में होंगे शामिल 

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस के दिग्गज नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री, झारखंड प्रभारी RPN सिंह (Former Union Minister RPN Singh) ने कांग्रेस से इस्तीफा (Resign from Congress) दे दिया है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को अपना इस्तीफा भेजकर ट्विटर पर सार्वजनिक किया है।  खबर हैं कि RPN सिंह आज ही भाजपा ज्वाइन करेंगे और पार्टी उन्हें उत्तर प्रदेश में पडरौना से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव लड़ाएगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राहुल गांधी की टीम के महत्वपूर्ण सदस्य RPN सिंह ने इस्तीफे के साथ जो ट्वीट किया है उसमें उन्होंने लिखा है – आज, जब पूरा राष्ट्र गणतन्त्र दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनैतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूँ। जय हिंद।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....