नई दिल्ली, गौरव शर्मा। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध ने पूरे विश्व को चिंता में डाल रखा है। जहां एक ओर आर्थिक संकट के काले बादल आर्थिक व्यवस्थाओं को घेरे हुए हैं वहीं दूसरी ओर हर देश अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए दिन रात प्रयत्न कर रहा है।
#FlyAI: We are proud to be part of #OperationGanga to fly home Indians. Thank you @JM_Scindia @MoCA_GoI @MEAIndia for giving us the privilege of fulfilling our duty to our Nation and our people.
It's an honour to work proactively with the Govt to operate these flights.
Jai Hind! pic.twitter.com/bJINMvwwuP— Air India (@airindia) February 26, 2022
यूक्रेन में फसे भारतीय छात्रों के लिए भारतीय सरकार प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशन में भरसक प्रयासों में लगी हुई है। इसी के चलते आज एयर इंडिया के विमान से 250 भारतीयों को ऑपरेशन गंगा के तहत सुरक्षित यूक्रेन से निकालकर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचाया गया। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया। सिंधिया के साथ मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर एक्सटर्नल अफेयर्स एंड पार्लियामेंट्री अफेयर्स वी.मुरलीधरन भी मौजूद रहे।
Joyous homecoming!
Relieved & delighted to see 250 Indians safely return from Ukraine on the @airindiain flight at the Delhi Airport. Received & interacted with them along with with my colleague Sh @VMBJP Ji. Welcome back! #OperationGanga pic.twitter.com/KQ8tcHSTeo
— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) February 26, 2022
सिंधिया ने सभी भारतीयों का आत्मीय स्वागत किया और कहा कि ” हम आपका भारत में स्वागत करते हैं, हम जानते हैं कि आप किन कठिन परिस्थितियों से निकलकर देश वापस आए हैं, लेकिन आप बिल्कुल चिंता ना करें भारत सरकार, भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 130 करोड़ भारतीय हर कदम पर आपके साथ हैं। हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक कि हम युद्ध में फंसे हर भारतीय को वापस नहीं ले आते।
सिंधिया ने वतन लौटे भारतीयों से कहा कि हम हर भारतीय के वतन वापसी की गारंटी लेते हैं और आप हमारा यह संदेश हर उस इंसान तक पहुंचा दें जो अभी संकट में फंसा हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन और रूस दोनों ही सरकारों के लगातार संपर्क में हैं और जब तक हम हर भारतीय नागरिक को सुरक्षित मातृभूमि पर नहीं ले आते चैन की सांस नहीं लेंगे।
इसके बाद आखिर में सिंधिया ने वतन लौटे सभी भारतीयों का एक बार फिर स्वागत किया और एयर इंडिया के सभी दलकर्मियों को भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए धन्यवाद दिया।