राज्य सरकार का बड़ा फैसला, जारी किया ये आदेश, बंद रहेंगे कार्यालय- शिक्षण संस्थान, कर्मचारियों-छात्रों को मिलेगा लाभ

India Sri Lanka One Day Match 2023:  भारत और श्रीलंका मैच के पहले असम सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य की हेमंत बिस्वा शर्मा सरकार ने मैच के दिन 10 जनवरी मंगलवार को हॉफ डे की छुट्टी का ऐलान किया है। हालांकि, इस छुट्टी का ऐलान सिर्फ कामरुप जिले के लिए किया गया है, जहां बारसापारा स्टेडियम स्थित है, सरकार के इस ऐलान के बाद कामरुप जिले में मैच के दिन दोपहर 1 बजे के बाद सारे शिक्षण संस्थान और कार्यस्थल बंद रहेंगे।

राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में लिखा गया है असम सरकार हर्षपूर्वक यह सूचित करती है कि 10 जनवरी 2023 को होने वाले भारत-श्रीलंका वनडे मैच के लिए कामरूप मेट्रोपॉलिटन के लोगों के लिए आधे दिन की छुट्टी रहेगी। यह मैच बारसापारा एसीए क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका की टीम वहां पहुंच गई है और सोमवार को दोनों टीम के खिलाड़ी यहां प्रैक्टिस भी करेंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)