राज्य सरकार का बड़ा तोहफा, मानदेय में दुगुनी वृद्धि, अब खाते में आएंगे 30000 तक रुपए, पेंशन राशि भी बढ़ाई, इन्हें मिलेगा लाभ

Pooja Khodani
Updated on -
honorarium hike

Haryana Honorarium Hike : दिवाली से पहले हरियाणाा की मनोहरलाल खट्टर सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधियों को बड़ा तोहफा दिया है। एक तरफ राज्य सरकार ने कर्मचारियों-पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि की है, वही दूसरी तरफ जनप्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना कर दिया है।बढ़ा हुआ मानदेय 1 अक्टूबर से दिया जाएगा यानि नवंबर में आने वाली सैलरी में बढ़े हुए मानदेय का लाभ जुड़कर मिलेगा।

इन्हें मिलेगा लाभ

राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर निर्वाचित निकाय प्रतिनिधियों जैसे मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, नगर परिषद व जिला परिषद के अध्यक्ष और पार्षद का मानदेय बढ़ाने का एलान भी किया। सभी के मानदेय में आठ से दस हजार रुपये की वृद्धि की गई है। सीएम ने कहा कि नगर निगमों के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर, काउंसलर, नगर परिषद अध्यक्ष सहित सदस्यों के साथ विभिन्न विषयों को लेकर बैठक हुई थी, इसमें मानदेय बढ़ाने पर विचार किया गया। यह काफी पुरानी मांग थी। हाल ही में सरकार ने पंचों व सरपंचों का भी मानदेय बढ़ाया था।

पेंशन में भी वृद्धि

इसके अलावा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हिंदी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों व आपातकालीन पीड़ितों व विधवाओं की पेंशन 15 हजार रुपये करने की घोषणा की। अभी तक उन्हें 10 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जा रही थी। राज्य में इनकी संख्या करीब 450 है। बता दे कि इससे पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 2100 रुपए की वृद्धि की गई थी।

किसका कितना बढ़ेगा मानदेय

  • मेयर को पहले 20,500 रुपए मासिक मानदेय मिलता था, जिसे बढ़ाकर 30,000 रुपए किया गया है।
  • सीनियर डिप्टी मेयर का मानदेय 16,500 रुपए से बढ़ाकर 25,000 रुपए
  • डिप्टी मेयर का मानदेय 13,000 रुपए से बढ़ाकर 20,000 रुपए ।
  • पाषर्दों का मानदेय 10,500 रुपए से बढ़ाकर 15,000 रुपए किया गया है।
  •  नगर ‌परिषद अध्यक्ष का मानदेय 10,500 रुपए से बढ़ाकर 18,000 रुपए
  • उपाध्यक्ष का मानदेय 7,500 रुपए से बढ़ाकर 12,000 रुपए।
  • पार्षदों का मानदेय 7,500 रुपए से बढ़ाकर 12,000 रुपए ।
  • नगर समितियों के अध्यक्ष का मानदेय 6,500 से बढ़ाकर 10,000।
  • उपाध्यक्ष का मानदेय 4,500 से बढ़ाकर 8,000 रुपए
  • पार्षदों का मानदेय भी 4,500 से बढ़ाकर 8,000 रुपए किया गया है।
  • जिला परिषद के अध्यक्षों का मानदेय 10,000 से बढ़ाकर 20,000
  • उपाध्यक्ष का 7,500 से बढ़ाकर 15,000
  • सदस्यों का 3,000 से बढ़ाकर 6,000 रुपए किया गया है।
  • पंचायत समिति के अध्यक्षों का मानदेय 7,500 से बढ़ाकर 15,000, उपाध्यक्ष का 3,500 से बढ़ाकर 7,000 तथा सदस्यों का मानदेय 1,600 से बढ़ाकर 3,000 रुपए किया गया है।

 

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News