Switzerland News : इंदौर के साथ देश से जाने वाले लाखों पर्यटकों के लिए हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यूरोप के सबसे सुंदर देशों में से एक स्विजरलैंड घूमने जाने वाले पर्यटक अब नए वीजा के लिए आवेदन नहीं करवा पाएंगे। दरअसल, अक्टूबर तक स्विट्जरलैंड सरकार ने भारत और चीन से ग्रुप में आने वाले पर्यटकों के लिए रोक लगा दी है। हालांकि जो लोग पहले से आवेदन कर चुके हैं वह तो ट्रिप पर जा सकेंगे, लेकिन अब जो नए आवेदक आवेदन करेंगे उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि आवेदनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस वजह से काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लाखों पर्यटक ही परेशान है। इसकी जानकारी स्विस दूतावास द्वारा दी गई है। जिसमें कहा गया है कि अक्टूबर तक नए ग्रुप वीजा आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अक्टूबर के बाद नए आवेदक आवेदन कर सकेंगे तब आवेदन लेना शुरू कर दिए जाएंगे। सीमित स्टाफ के कारण ये निर्णय लिया गया है।
ये है वजह
इसको लेकर ट्रेवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र खरे ने बताया है कि इंदौर और आसपास के लोग हर साल यूरोप ट्रिप पर जाते हैं। करीब 8 हजार से ज्यादा पर्यटक यहां टूर पर जाते हैं। इसका प्रमुख केंद्र स्विट्जरलैंड होता है। ऐसे काफी ज्यादा लोग ग्रुप में इस टूर पर जाना पसंद करते हैं। इसी को देखते हुए ये रोक लगाई गई है। हालांकि बिना ग्रुप के सामान्य रूप से जाने वाले आवेदकों के आवेदनों पर रोक नहीं लगाई गई है। वो लोग आवेदन कर सकते हैं और घूमने जा सकते हैं। सिर्फ ग्रुप के आवेदकों पर ही रोक लगाई गई है।