नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश के करोड़ों किसानों (Farmers) के लिए खुशखबरी है।मोदी सरकार जल्द किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है।इसके तहत पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojan) की राशि में बढ़ोतरी हो सकती है।माना जा रहा है कि 6 हजार की जगह यह राशि 8 हजार रुपए सालाना हो सकती है। 1 फरवरी 2022 को केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट 2022-23 पेश करेगी, इस दौरान किसान सम्मान निधि बढ़ाने का भी ऐलान किया जा सकता है।इसका लाभ मोदी सरकार को विधानसभा चुनावों 2022-23 में मिल सकता है।
कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जल्द 8000 बढ़ेगी पेंशन की राशि! हाथ आएगी मोटी रकम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरवरी में पेश होने वाले बजट 2022 (Budget 2022) में मोदी सरकार किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है। ग्रामीण और कृषि अर्थव्यवस्था (Rural and Agri Economy) मजबूत करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में इजाफा किया जा सकता है।संभावना जताई जा रही है कि मोदी सरकार आने वाले वित्त वर्ष से पीएम किसान की राशि 6000 हजार से बढ़ाकर 8,000 रुपये कर सकती है, इसके बाद किसानों को 2000-2000 हजार की साल में 3 की जगह 4 किस्ते दी जाएगी।
MP News: भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें निरस्त, किराया होगा वापस, देखें लिस्ट
बता दे कि केंद्र सरकार इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्तों के रुप में देती है यानी आपको 4-4 महीने के अंतर पर 2000 रुपये की राशि मिलती है।अब तक 11.37 करोड़ किसानों के खातों में 1.58 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। वही 1 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 10th Installment) की 10वी किस्त के तहत 10 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे और अब इस राशि को बढ़ाने की तैयारी में है।