नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। जल्द ही केंद्र सरकार कोरोना से अपने माता पिता को खो चुके बच्चों के लिए दी जाने वाली राशि को बढ़ा सकती है। केंद्र सरकार कोरोना के कारण माता-पिता को खोने वाले बच्चों के मासिक वजीफे को 2,000 से बढ़ाकर 4,000 रुपये करने की योजना बना रही है। केंद्र सरकार ले इस विभाग की माने तो मासिक वजीफे को दो हजार से चार हजार रुपये करने का प्रस्ताव महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने किया है।
Bhopal News: सिर्फ इस वजह से पति ने पत्नी की काटी नाक, पुलिस जांच में जुटी
केंद्र सरकार ने मई माह में एलान किया था कि कोरोना के चलते जिन बच्चों ने अपने माता-पिता और अभिभावक को खो दिया है, उन्हें ‘पीएम-केयर्स फार चिल्ड्रेन’ योजना के तहत मदद दी जाएगी। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस योजना के तहत अब तक कुल 3,250 आवेदन मिले हैं, जिनमें से संबंधित जिलाधिकारियों द्वारा 667 आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी है। इसके लिए 467 जिलों से आवेदन प्राप्त हुए हैं। कई राज्यों में भी सरकार कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के भरण पोषण हेतु उन्हें मासिक राशि दे रही है। साथ ही उनकी शिक्षा का भी खर्च उठा रही है।