नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पिछले कुछ समय में हमारे देश में महिलाओं में शराब पीने (women drinking alcohol) की आदत बढ़ी है। ये बात एक सर्वे में निकलकर सामने आई है जो किया गया CADD Delhi Survey के अलाना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अल्कोहल एब्यूज एंड अल्कोहलिज्म (NIAAA) द्वारा। आंकड़ों के मुताबिक 62.5% महिलाओं ने शराब पर अधिक खर्च करना शुरु कर दिया है। हालांकि ये सर्वे दिल्ली (Delhi) में किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि ये पैटर्न पूरे देश पर लागू हो रहा है।
CBSE Exam 2023 : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, बोर्ड परीक्षा की डेट शीट पर नई अपडेट, इस दिन होंगे जारी!
दरअसल सीएडीडी दिल्ली सर्वेक्षण (CADD Delhi Survey) में ये बात निकलकर आई है। इसमें 5 हजार महिलाओं पर एक सर्वे किया गया था जिसमें पता चला कि 62.5 प्रतिशत महिलाओं ने जहां शराब के लिए अपना बजट बढ़ा दिया है वहीं 22.3% ने इसमें कटौती की है। इसके अलावा 15.2% महिलाओं ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी कि उन्होने शराब के खर्च में बढ़ोत्तरी की हो। इस सर्वे के मुताबिक माना जा सकता है कि महिलाओं में शराब पीने की आदत बढ़ी है। वहीं इसके पीछे कई 77 फीसदी महिलाओं ने ये कारण बताया कि एक बोतल के साथ दूसरी फ्री के आकर्षक ऑफर ने इस आदत को और बढ़ावा दिया है। सर्वे में ये बात भी सामने आई कि कोरोना काल के बाद से महिलाओं में ये आदत बढ़ी है। इसके पीछे वो चिंताएं हैं जिनसे वो निजात पाना चाहती हैं।
इसके अलावा भी देश में शराब की खपत में इज़ाफा हुआ है। सिर्फ राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिवाली से तीन दिन पहले की बिक्री चौंकाने वाली है। सिर्फ तीन दिन में ही दिल्ली वाले 100 करोड़ी की शराब पी गए। अब इस हालिया सर्वक्षण से पता चला है कि महिलाओं में ये आदत तेजी से बढ़ रही है। इस सर्वे में लॉकडाउन और उसके इफैक्ट, शराब की उपलब्धता, खर्च, आदत सहित कई मानक को आधार बनाया गया था।