उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने शुक्रवार को हैदराबाद में BRS के कार्यवाहक अध्यक्ष केटी रामा राव के साथ मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं KT रामा राव को धन्यवाद देता हूं। उनसे मिलकर मुझे ऐसा लगता है जैसे कोई अपना ही हो।
सपा सांसद ने कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव आम बात है। कभी-कभी जनता हमें मौके देती है और कभी-कभी यह हमें चीजों को फिर से देखने का मौका देती है। एक समय था जब हम भी बहुत कम सीटें जीतते थे लेकिन हम तब भी जनता के बीच रहे। इसका ही परिणाम हमें लोकसभा चुनाव में मिला। आज यूपी में सांसदों के मामले में दूसरे नंबर पर है। आपको कभी पता नहीं चलेगा कि जनता कब आपके साथ खड़ी होगी।
उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि चीजें बदलेंगी और देश को जिसकी जरूरत है। एक विजन के साथ तरक्की के रास्ते पर चलेंगे जिससे कि बांटने की राजनीति खत्म हो। इसके लिए हम सही दिशा में कार्य करेंगे।
यह कोई राजनीतिक बैठक नहीं- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि यह कोई राजनीतिक बैठक नहीं थी। मैं उन्हें हमेशा से जानता हूं और मैं उनसे मिलने आया था। उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं है। मैं पहले भी आना चाहता था, लेकिन राजनीतिक हालातों की वजह से नहीं आ सका। मैं आज उनके घर गया और उनसे मिला। जब भी मौका मिलेगा, मैं यहां आकर उनसे फिर मिलूंगा।





