स्कूल में बच्चों को पढ़ाती है कबाड़ से बनी यह शालू रोबोट, मिल चुके हैं कई सारे अवॉर्ड्स

Diksha Bhanupriy
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आम दिनों में हमारे घर में जो भी अटाला निकलता है या तो हम उसे फेंक देते हैं या फिर कबाड़ी को बेच देते हैं। लेकिन जौनपुर के रहने वाले एक टीचर ने इसी कबाड़ से कमाल कर दिखाया है। कबाड़ की मदद से टीचर ने एक रोबोट तैयार किया है जो बच्चों को पढ़ा रही है। इंटेलिजेंस सिस्टम से बनी इस रोबोट का नाम शालू है और ये अब तक कई अवार्ड भी जीत चुकी है। इतना ही नहीं इसका नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के दिनेश कुमार ने इस शालू रोबोट को तैयार किया है। दिनेश आईआईटी बॉम्बे के केंद्रीय विद्यालय में कंप्यूटर साइंस पढ़ाते हैं। उन्होंने इस रोबोट को घर पर पड़े कबाड़ और मार्केट में मिलने वाली कुछ छोटी-छोटी चीजों से तैयार किया है। इसे बनाने में उन्हें 3 साल मेहनत करनी पड़ी, रोबोट में एलुमिनियम, लकड़ी, गत्ता और प्लास्टिक का उपयोग किया गया है।

 

Must Read- अचानक ही यह व्यक्ति बन गया दुनिया का 25वां अमीर, अकाउंट में आए अरबों रुपए

इस रोबोट की खासियत यह है कि यह विदेशी भाषा जानने के साथ-साथ भारत की 9 भाषाओं का ज्ञान भी रखती है। इसके अलावा इसे कुल 38 भाषाएं आती हैं। शालू किसी आम इंसान की तरह जिस भाषा में सवाल पूछा जाए उसी में जवाब देती है। इंसानी चेहरा पहचानने के साथ इसे बातें भी याद रहती है। इसे मैथ्स, साइंस, जनरल नॉलेज, हिस्ट्री और ज्योग्राफी जैसे सवालों के जवाब भी पता है। मजाक करना, हंसना, गुस्सा और जलन की भावनाएं भी यह एक्सप्रेस कर सकती है।

नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर इस रोबोट को कई अवॉर्ड दिए जा चुके हैं। इसे प्रतिष्ठा वर्ड रिकॉर्ड कबाड़ से बनी हुई हुमनोइड रोबोट के लिए मिला है। इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इसे से ज्यादा भाषा में बात करने के लिए दिया गया है। इसके अलावा विज्ञान प्रसार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इसे प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है। CSIR ने भी इस रोबोट की सराहना की है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News