नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आज शनिवार को सुबह मेरठ के दौराला में एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल सुबह सुबह दौराला स्टेशन के नजदीक सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई। लेकिन आग लगते ही यात्रा कर रहे यात्री समय से ट्रेन से उतर गए। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें – Jabalpur News: रिश्ता हुआ तार-तार लड़की नें अपनी ही मौसेरी बहन का अश्लील विडियो किया वायरल
पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लगने के साथ उसने 2 डिब्बों को भी अपने चपेट में ले लिए। इसके बाद उठने वाली लपटों ने लोगों को दहशत में ला दिया। इसके बाद ट्रेन को दौराला स्टेशन पर रोका गया और बाकि कोच को काटकर अलग किया गया। इतना ही नहीं, यहाँ पर लोगों की एकता की मिशाल भी देखने को मिली। जब बाकि बोगियों को काटकर अलग किया गया तब यात्रियों ने जल रहे डब्बों से दूर धक्का देकर उन बाकी बोगियों को बचाया।
यह भी पढ़ें – Jabalpur News: होटल संचालक ने भाई बहन के साथ की मारपीट
यह ट्रैन सहारनपुर से दिल्ली के लिए जा रही थी, अभी ट्रेन दौराला रेलवे स्टेशन तक पहुंची ही थी कि इसके इंजन 2 कोच में आग लग गई। इसी दौरान रेलगाड़ी को दौराला स्टेशन पर ट्रेन को रोककर यात्रियों को उतार लिया गया। लोगों ने भी बखूबी अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए रेलवे कर्मचारियों की मदद की।